जम्मू, पांच नवंबर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी की सर्विस राइफल से दु्र्घटनावश गोली चल जाने पर उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना तब हुई, जब कांस्टेबल अजीत सिंह जांच चौकी पर ड्यूटी पर था। उन्होंने बताया कि उसे किश्तवाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के चलते उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।