जम्मू-कश्मीर : रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 17, 2021 20:23 IST2021-09-17T20:23:11+5:302021-09-17T20:23:11+5:30

Jammu and Kashmir: Policeman arrested for taking bribe | जम्मू-कश्मीर : रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर : रिश्वत लेने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

जम्मू, 17 सितंबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह एक व्यक्ति से रिश्वत ले रहा था। अधिकारियों के मुताबिक संबंधित व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर पुलिसकर्मी ने रिश्वत की मांग की थी।

अधिकारियों ने बताया कि एसीबी को लिखित शिकायत मिली थी कि सुरनकोट थाने में तैनात हेड-कांस्टेबल बशीर अहमद शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायतकर्ता के पिता, भाई और चाचा के खिलाफ दर्ज मामले में बशीर जांच अधिकारी था।

अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर बताया कि बशीर ने रिश्वत न देने पर शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले को और अधिक मजबूत बनाने की धमकी दी थी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

उन्होंने कहा कि एसीबी के अधिकारियों ने बशीर अहमद को रिश्वत लेते समय रंगेहाथ पकड़ लिया और मौके से आठ हजार रुपये भी बरामद किए। एसीबी ने इसके बाद बशीर के ठिकानों पर छापेमारी भी की।

अधिकारियों ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Policeman arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे