जम्मू कश्मीर पंचायत उपचुनाव : पंचों के लिये 61.10 प्रतिशत, सरपंचों के लिये 49.25 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: December 5, 2020 08:34 PM2020-12-05T20:34:38+5:302020-12-05T20:34:38+5:30

Jammu and Kashmir Panchayat by-election: 61.10 percent for panches, 49.25 percent for sarpanches | जम्मू कश्मीर पंचायत उपचुनाव : पंचों के लिये 61.10 प्रतिशत, सरपंचों के लिये 49.25 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर पंचायत उपचुनाव : पंचों के लिये 61.10 प्रतिशत, सरपंचों के लिये 49.25 प्रतिशत मतदान

जम्मू, पांच दिसंबर राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के के शर्मा ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में पंच और सरपंच के खाली पदों के लिये हुए उपचुनावों के तीसरे चरण में क्रमश: 61.10 प्रतिशत और 49.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

तीसरे चरण के पंचायत उपचुनाव शुक्रवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों के साथ हुए थे।

तीसरे चरण में पंचों के 327 खाली पदों के लिये उपचुनाव हुए।

शर्मा ने कहा, “पंच के लिये हुए उपचुनाव के तीसरे चरण में कुल 52,118 मतदाताओं में से 31,844 मतदाताओं (16,600 पुरुष और 15,244 महिलाएं) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।” उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था और अपराह्न दो बजे संपन्न हो गया था।

उन्होंने कहा कि जम्मू मंडल में 79.47 प्रतिशत और कश्मीर मंडल में 59.63 प्रतिशत मतदान तीसरे चरण के पंच उपचुनाव के दौरान हुआ।

सरपंचों के खाली पदों पर हुए उपचुनाव के संदर्भ में शर्मा ने कहा कि 66 निर्वाचन क्षेत्रों में 49.25 प्रतिशत मतदान हुआ जहां 39,852 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यहां कुल 80,913 मतदाता थे।

उन्होंने बताया कि जम्मू मंडल में 74.74 प्रतिशत जबकि कश्मीर मंडल में 42.57 प्रतिशत मतदान हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Panchayat by-election: 61.10 percent for panches, 49.25 percent for sarpanches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे