सीजफायर का उल्लंघनः पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी, जवान शहीद, नागरिक जख्मी, नापाक हरकत का भारतीय सेना दिया जवाब
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 11, 2020 15:46 IST2020-06-11T15:46:47+5:302020-06-11T15:46:58+5:30
भारतीय नागरिकों को भी इस गोलाबारी के कारण जबरदस्त क्षति उठानी पड़ी है।अधिकारियों ने बताया कि बीती रात पाकिस्तान सेना ने राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में भारी गोलाबरी की। शहीद जवान पंजाब के जिला गुरदासपुर का रहने वाला था।

पाकिस्तान ने इस साल अब तक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। (file photo)
जम्मूः पाकिस्तानी सेना ने मंजाकोट सेक्टर में गोलाबारी की है। इस गोलाबारी की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है। वहीं एक अन्य जवान और स्थानीय नागरिक घायल हुआ है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।
भारतीय नागरिकों को भी इस गोलाबारी के कारण जबरदस्त क्षति उठानी पड़ी है।अधिकारियों ने बताया कि बीती रात पाकिस्तान सेना ने राजौरी के तरकुंडी सेक्टर में भारी गोलाबरी की। शहीद जवान पंजाब के जिला गुरदासपुर का रहने वाला था।
भारतीय सेना ने भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलाबरी रुकी हुई है, लेकिन सीमा के करीब रहने वाले लोगों में डर बना हुआ है। बीती रात को पाक सेना ने 10 बजे के करीब गोलाबरी शुरू की जो सुबह 6 बजे तक जारी रही। देर रात शुरू हुई गोलाबीर, सुबह तक जारी रही।
गोलाबारी के कारण नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। रात लोगों ने बंकरों व सुरक्षित स्थानों पर ही बिताई। सुबह छह बजे के बाद जब गोलाबारी बंद हुई तो उसके काफी देर बाद ग्रामीण बंकर से बाहर निकले। अभी भी सेना ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। पाकिस्तान ने इस साल अब तक नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए बुधवार को जम्मू संभाग के राजौरी जिले के उप जिला नौशहरा के कलाल, झंगड़, बाबा खोड़ी, कलसियां व तरकुंडी सेक्टर और पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी की। नौशहरा सेक्टर के तरकुंडी में एक ग्रामीण जख्मी हुआ है। गोलाबारी से तीन मवेशियों की मौत हो गई और पांच मकानों को नुकसान पहुंचा। गोलाबारी से सीमा से सटे जंगलों में भीषण आग लग गई, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
Operation Patahanpora-Joint operation was launched on intelligence. Terrorists fired on the Security Forces. One suspect apprehended. 1 Chinese pistol, 1 grenade & 6 AK magazines and 147 rounds were recovered. Joint search operation in progress: Indian Army https://t.co/GbcyZp8RSW
— ANI (@ANI) June 11, 2020