मलबाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी, 6 वर्षीय मासूम का हत्यारा आतंकी जाहिद ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 3, 2020 18:43 IST2020-07-03T18:41:02+5:302020-07-03T18:43:01+5:30

आईजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बीते 42 दिनों में श्रीनगर में हुई ये तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 19 मई को नवाकदल में दो आतंकी और 21 जून को जोनीमार में मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे।

Jammu and Kashmir Pakistan 6-year-old innocent killer Zahid major success security forces | मलबाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी, 6 वर्षीय मासूम का हत्यारा आतंकी जाहिद ढेर

श्रीनगर का इलाका मालबाग में गुरुवार की देर रात स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सुरक्षाबल अभियान चलाया गया था। (file photo)

Highlightsश्रीनगर में हुई मुठभेड़ में ही हिजबुल मुजाहिदीन का ऑपरेशनल कमांडर एवं तहरीक ए हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ सेहरई का बेटा जुनैद समेत दो आतंकी मारे गए थे।एक जवान और 6 साल के बच्चे को मारने वाले आतंकी को गुरुवार की रात सुरक्षाबलों की टीम ने श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया।मंगलवार को अनंतनाग में आतंकी जाहिद दास को सुरक्षाबलों द्वारा घेरे जाने के बाद फरार होने में कामयाब रहा था।

जम्मूः  श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र मलबाग में हुई मुठभेड़ में आतंकी जाहिद मारा गया है। इसी आतंकी ने बिजबेहरा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान सहित एक मासूम की भी हत्या की थी।

आईजीपी कश्मीर जोन विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बीते 42 दिनों में श्रीनगर में हुई ये तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 19 मई को नवाकदल में दो आतंकी और 21 जून को जोनीमार में मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकी मारे गए थे। श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में ही हिजबुल मुजाहिदीन का ऑपरेशनल कमांडर एवं तहरीक ए हुर्रियत के अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ सेहरई का बेटा जुनैद समेत दो आतंकी मारे गए थे।

जाहिद दास की मौत को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। कश्मीर जोन पुलिस  के अनुसार पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स का एक जवान और 6 साल के बच्चे को मारने वाले आतंकी को गुरुवार की रात सुरक्षाबलों की टीम ने श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में मार गिराया। इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई। मंगलवार को अनंतनाग में आतंकी जाहिद दास को सुरक्षाबलों द्वारा घेरे जाने के बाद फरार होने में कामयाब रहा था।

श्रीनगर का इलाका मालबाग में गुरुवार की देर रात स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त सुरक्षाबल अभियान चलाया गया था। एनकाउंटर में ड्यूटी के दौरान एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह ट्वीट शुक्रवार की सुबह करके यह जानकारी उपलब्ध कराई।

कश्मीर के आईजीपी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर आतंकी को मार गिराने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मुठभेड़ में घायल हुए दो जवानों को बादामीबाग स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इनमें से गंभीर रूप से घायल एक जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Web Title: Jammu and Kashmir Pakistan 6-year-old innocent killer Zahid major success security forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे