जम्मू-कश्मीर: पी चिदंबरम ने की उमर-महबूबा को नजरबंद किए जाने की निंदा, मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप

By भाषा | Updated: August 5, 2019 10:39 IST2019-08-05T10:08:02+5:302019-08-05T10:39:05+5:30

पिछले दिनों सरकार ने पर्यटकों, अमरनाथ यात्रियों की घाटी में रहने की अवधि में कटौती करने का परामर्श जारी किया था और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की थी। 

Jammu and Kashmir: P Chidambaram condemns the detention of Omar-Mehbooba | जम्मू-कश्मीर: पी चिदंबरम ने की उमर-महबूबा को नजरबंद किए जाने की निंदा, मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप

जम्मू-कश्मीर: पी चिदंबरम ने की उमर-महबूबा को नजरबंद किए जाने की निंदा, मोदी सरकार पर लगाए ये आरोप

Highlightsकश्मीर में रविवार को भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है

जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा के कई नेताओं को नजरबंद किये जाने की निंदा करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि यह इस बात का संकेत है कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने मकसद को हासिल करने के लिए सभी लोकतांत्रिक मूल्यों की अहवेलना करना चाहती है।

चिदंबरम ने ट्वीट किया है, ''जम्मू-कश्मीर के नेताओं को घर में नजरबंद किया जाना इस बात का संकेत है कि सरकार अपने मकसद को हासिल करने के लिए सभी लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों की अहवेलना करेगी। मैं उनकी नजरबंदी की आलोचना करता हूं।"

उन्होंने कहा, ''मैंने जम्मू-कश्मीर में किसी भी दुस्साहस को लेकर चेतावनी दी थी। लेकिन लगता है कि सरकार ऐसा करने को आमादा है।'' गौरतलब है कि कश्मीर में अभूतपूर्व सुरक्षा और हलचल के बीच मुख्यधारा के कई बड़े नेताओं को नजरबंद किए जाने की सूचना है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और पीपल्स कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन को भी नजरबंद किए जाने की सूचना है।

पिछले दिनों सरकार ने पर्यटकों, अमरनाथ यात्रियों की घाटी में रहने की अवधि में कटौती करने का परामर्श जारी किया था और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की थी। 

English summary :
senior Congress leader and former Home Minister P Chidambaram Reaction on Condemning the detention of several mainstream leaders in Jammu and Kashmir.


Web Title: Jammu and Kashmir: P Chidambaram condemns the detention of Omar-Mehbooba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे