जम्मू-कश्मीर के शख्स को दिल्ली के होटल में कमरा देने से इनकार का वीडियो वायरल, जानिए पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा

By विनीत कुमार | Published: March 24, 2022 10:08 AM2022-03-24T10:08:01+5:302022-03-24T10:08:01+5:30

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के एक होटल में शख्स को जम्मू-कश्मीर के पते वाली आईडी दिखाने पर कमरा देने से इनकार किया जा रहा है। साथ ही होटल की ओर से ये भी कहा जा रहा है कि ऐसा दिल्ली पुलिस ने करने के लिए कहा है।

Jammu and Kashmir man denies room by Delhi Oyo Hotel, video goes viral | जम्मू-कश्मीर के शख्स को दिल्ली के होटल में कमरा देने से इनकार का वीडियो वायरल, जानिए पुलिस ने पूरे मामले पर क्या कहा

फोटो- वायरल वीडियो का स्क्रिनग्रैब

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने वायरल हो रहे एक वीडियो के संबंध में कहा है कि उसकी ओर से कश्मीर के लोगों को होटल में कमरा नहीं देने जैसे कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने कुछ ट्वीट कर कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर कुछ लोग दिल्ली पुलिस की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति को उसकी जम्मू-कश्मीर आईडी के कारण होटल में कमरे से वंचित किया जा रहा है। इसमें कारण बताया जा रहा है कि पुलिस के निर्देश की वजह से ऐसा हुआ है... ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है... जानबूझकर गलत बयानी दंडात्मक कार्रवाई का कारण बन सकता है।'

कश्मीरी शख्स को होटेल में कमरा नहीं मिलेगा? क्या है पूरा मामला 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर शख्स के जम्मू-कश्मीर के होने की वजह से उसे कमरा नहीं देने की बात कही जा रही है। होटल के कर्मचारी की ओर से ये बात कही गई। साथ ही ये भी कहा गया कि ऐसे निर्देश दिल्ली पुलिस की ओर से आए हैं जबकि शख्स अपना आधार कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र आदि होटल कर्मचारी को दिखा रहा है। वीडियो में शख्स ये कहता भी नजर आ रहा है कि उसने ओयो (Oyo) की वेबसाइट से होटल में कमरा बुक किया था।

इस घटना का वीडियो जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट असोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुएहामी ने भी ट्विटर पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा कि ये 'कश्मीर फाइल्स' का प्रभाव है।

Oyo Rooms ने पूरे मामले पर जारी की सफाई

विवाद के बीच होटलों के लिए बतौर एग्रीगेटर काम करने वाले Oyo Rooms ने भी सफाई जारी की है और कहा कि उसके कमरे हर किसी के लिए खुले हैं। ओयो रूम्स ने एक ट्वीट में लिखा, 'हमारे कमरे और हमारे दिल हर किसी के लिए हमेशा खुले हैं। यह ऐसा नहीं है जिसे हम कभी भी इससे समझौता करेंगे। हम निश्चित रूप से जांच करेंगे कि ऐसा क्या था कि होटल ने चेक-इन से इनकार किया। हम इसे हमारे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद देते हैं।' वीडियो वायरल होने के बाद ओयो रूम्स ने इस होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिया है।

Web Title: Jammu and Kashmir man denies room by Delhi Oyo Hotel, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे