जम्मू-कश्मीर: भारतीय सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, उरी में गोलीबारी जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 7, 2020 04:56 PM2020-06-07T16:56:31+5:302020-06-07T16:56:31+5:30

भारतीय सुरक्षाबलों ने आज पाकिस्तानी सेना की एक और नापाक हरकत को नाकाम कर दिया, जिसके कारण पाकिस्तानी सेना लगातार गोलीबारी कर रही है।

Jammu and Kashmir: Indian security forces thwart attempt to infiltrate Kupwara, firing continues in Uri | जम्मू-कश्मीर: भारतीय सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, उरी में गोलीबारी जारी

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे इलाकों में पाकिस्तान लगातार गोलाबारी कर रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दीपाकिस्तान की इस गोलाबारी से भारतीय ठिकानों में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है

जम्मू: कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान सेना ने आज 10 से 12 आतंकियों को भारत सीमा की ओर धकेलने की कोशिश की। हालांकि, इस प्रयास को भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया। मगर बौखलाई हुई पाकिस्तानी सेना ने उरी सेक्टर में मोर्चा खोलकर नागरिक व सैनिक ठिकानों को निशाना बना भीषण गोलाबारी शुरू कर दी है।

सेना अधिकारियों ने बताया कि पाक सेना ने कुपवाड़ा में नौगाम इलाके में आतंकियों के एक जत्थे को भारी हथियारों के साथ इस ओर भेजने की कोशिश की। वो एलओसी को क्रॉस कर कुछ मीटर भीतर आ गए थे, लेकिन भारतीय जवानों ने जब उन्हें ललकारा तो वे अपना कुछ सामान छोड़ पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के इलाके में भाग गए। सूत्रों के मुताबिक, इन घुसपैठियों के साथ कुछ देर गोलीबारी भी हुई थी।

दूसरी ओर, पाकिस्तान सेना ने उत्तरी कश्मीर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए उरी सेक्टर के अंतर्गत एलओसी के साथ सटी अग्रिम भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय जवान भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर 12.15 बजे पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान की इस गोलाबारी से भारतीय ठिकानों में किसी भी नुकसान की कोई खबर नहीं है। अलबत्ता भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

उधर, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से सटे इलाकों में पाकिस्तान लगातार गोलाबारी कर रहा है। इससे सीमावर्ती गांवों के लोग दहशत में हैं। कल स्थिति का जायजा लेने के लिए डीसी ओपी भगत ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हीरानगर के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बॉर्डर से सटे गांवों के लोगों से बातचीत की और समस्याएं जानीं।

Web Title: Jammu and Kashmir: Indian security forces thwart attempt to infiltrate Kupwara, firing continues in Uri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे