जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने पिछले तीन महीने में 21 आतंकी ढेर किए, इस साल अभी तक 38 आतंकियों को मार गिराया
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 24, 2023 16:35 IST2023-07-24T16:34:33+5:302023-07-24T16:35:58+5:30
सेना का दावा है कि इस साल 1 जनवरी से 20 जुलाई के बीच और 2022 में इसी अवधि के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या में 73 प्रतिशत की कमी आई है। इस साल अभी तक 38 आतंकियों को ढेर किया गया है।

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने पिछले तीन महीने में 21 आतंकी ढेर किए
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के दावों के विपरित आतंकी गतिविधियों में कोई कमी नहीं आ रही है। सुरक्षाबल लगातार दावा कर रहे हैं कि कश्मीर में आतंकवाद खात्मे की ओर है। पर लगतार जारी आतंकी गतिविधियां कुछ और ही कहानी बयान कर रही हैं। दरअसल इस साल के पहले 7 महीनों में प्रदेश में मारे गए 38 आतंकियों में से आधे से अधिक को कश्मीर वादी में नहीं बल्कि अन्य जिलों में मार गिराया गया है।
पिछले तीन महीनों में सेना ने मुठभेड़ में कश्मीर में 21 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों की ओर से ये आंकड़े 1 जून से 20 जुलाई के बीच जारी किए गए हैं। इन तीन महीनों में आतंकवादियों ने बड़ी घुसपैठ की और सेना ने उन्हें करारा जवाब दिया। साल के पहले सात महीनों में सेना के साथ झड़प में 38 आतंकवादी मारे गये। जबकि 9 नागरिक भी मारे गए और 13 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं।
सेना का दावा है कि इस साल 1 जनवरी से 20 जुलाई के बीच और 2022 में इसी अवधि के दौरान मारे गए आतंकवादियों की संख्या में 73 प्रतिशत की कमी आई है। सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस प्रवृत्ति के लिए आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश और स्थानीय भर्ती में कमी को जिम्मेदार ठहराया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1 जनवरी से 20 जुलाई के बीच जम्मू कश्मीर में 35 आतंकवादी मारे गए, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 131 आतंकवादी मारे गए थे। जनवरी-जुलाई के दौरान घरेलू आतंकवादियों की मौत 95 से घटकर 2022 की अवधि के दौरान आठ हो गई।
संबधित सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन में सुरक्षाबलों ने इलैक्ट्रानिक सर्विलांस के अलावा अपने आन ग्राउंड हयूमन इंटेलीजेंस नेटवर्क को पूरी तरह सक्रिय रखा हुआ है और आतंकियों को देखे जाने के तुरंत बाद संबधित इलाकों में सुरक्षाबलों की घेराबंदी शुरु हो जाती है।
जानकारी के लिए बता दें कि मई महीने में भी सबसे ज्यादा 9 आतंकियों को मार दिया गया था। इस तरह से इस साल अभी तक 38 आतंकियों को ढेर किया गया है। जबकि इन मौतों के बावजूद पाकिस्तान उस पार से आतंकियों को धकेलने को उतावला है। दावा यह किया जा रहा है कि उस पार 300 से 400 आतंकी घुसपैठ को तैयार बैठे हैं।