जम्मू-कश्मीरः गुलाम नबी आजाद को मिली चुनाव अभियान समिति की कमान, रसूल वानी अध्यक्ष नियुक्त

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 16, 2022 21:07 IST2022-08-16T21:06:24+5:302022-08-16T21:07:40+5:30

 सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के लिये चुनाव अभियान समिति और राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) समेत सात समितियों का भी गठन किया।

Jammu and Kashmir Ghulam Nabi Azad appointed Chairman Campaign Committee Rasool Wani appointed chairman | जम्मू-कश्मीरः गुलाम नबी आजाद को मिली चुनाव अभियान समिति की कमान, रसूल वानी अध्यक्ष नियुक्त

आजाद कांग्रेस के 'जी 23' समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं।

Highlightsगुलाम अहमद मीर का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और गुलाम नबी आज़ाद के करीबी माने जाते हैं।राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी गई है।

नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से गुलाम अहमद मीर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कांग्रेस ने मंगलवार को वकार रसूल वानी को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी के लिये चुनाव अभियान समिति और राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) समेत सात समितियों का भी गठन किया।

वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया ने गुलाम अहमद मीर का प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उनके स्थान पर रसूल वानी को अध्यक्ष नियुक्त किया। वानी प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और गुलाम नबी आज़ाद के करीबी माने जाते हैं। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी गई है।

आजाद कांग्रेस के 'जी 23' समूह के प्रमुख सदस्य रहे हैं। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता रमन भल्ला को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिये समन्वय समिति, घोषणापत्र समिति, प्रचार एवं प्रकाशन समिति, अनुशासन समिति और प्रदेश चुनाव समिति का भी गठन किया है।

 

Web Title: Jammu and Kashmir Ghulam Nabi Azad appointed Chairman Campaign Committee Rasool Wani appointed chairman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे