जम्मू-कश्मीर: बादल फटने और बिजली गिरने से दंपति समेत चार लोगों की मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 6, 2023 07:09 PM2023-05-06T19:09:08+5:302023-05-06T19:09:08+5:30

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के बुजबाग इलाके में बादल फटने की घटना हुई, जिसमें हिलाल अहमद हांजी (25) और उसकी पत्नी रोजिया जान (25) नाम के दो लोगों की मौत हो गई।

Jammu and Kashmir: Four people including couple died due to cloudburst and lightning | जम्मू-कश्मीर: बादल फटने और बिजली गिरने से दंपति समेत चार लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर: बादल फटने और बिजली गिरने से दंपति समेत चार लोगों की मौत

Highlightsदंपति की पहचान हिलाल अहमद हांजी (25) और उसकी पत्नी रोजिया जान (25) हुई शनिवार दोपहर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के बुजबाग इलाके में बादल फटने की घटना हुई

जम्‍मू: कश्‍मीर के पुलवामा जिले में पम्‍पोर के बुजबाग इलाके में बादल फटने की घटना सामने आई है। घटना में दंपति समेत चार की मौत हो गई है। दंपति की पहचान हिलाल अहमद हांजी (25) और उसकी पत्नी रोजिया जान (25) हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के बुजबाग इलाके में बादल फटने की घटना हुई, जिसमें हिलाल अहमद हांजी (25) और उसकी पत्नी रोजिया जान (25) नाम के दो लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले के मुजपथरी इलाके में एक ऊंचाई वाले घास के मैदान में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अब्दुस समद चोपन की पत्नी ताज बेगम और गुरवैत कलां के गुलाम मोहम्मद चोपन के दामाद मोहम्मद सुल्तान चोपन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों घटनाओं के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार अभी कुछ दिनों तक मौसम राहत भरा बना रहेगा। शनिवार को भी कई स्थानों पर बादल छाए रहने के बाद गर्ज के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं। पिछले दिनों हुई बारिश और बादल छाए रहने के बाद अभी भी जम्मू संभाग के अधिकतर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। जम्मू का सामान्य तापमान 35.7 डिग्री है जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

Web Title: Jammu and Kashmir: Four people including couple died due to cloudburst and lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे