Jammu and Kashmir: कुलगाम में आतंकी हमले में पूर्व सैनिक की मौत, पत्नी व बेटी की हालत स्थिर
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 3, 2025 17:07 IST2025-02-03T17:07:40+5:302025-02-03T17:07:57+5:30
एक अधिकारी ने बताया दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहीबाग में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक और उसके परिवार के तीन सदस्यों पर हमला किया, जिसमें तीनों घायल हो गए।

Jammu and Kashmir: कुलगाम में आतंकी हमले में पूर्व सैनिक की मौत, पत्नी व बेटी की हालत स्थिर
जम्मू: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद घायल हुए एक पूर्व सैनिक की सोमवार को मौत हो गई। दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में छुट्टी समाप्त होने के बाद घर से ड्यूटी पर लौटते समय रहस्यमयी हालात में लापता हुआ सेना का जवान देर शाम को कश्मीर से मिल गया है।
एक अधिकारी ने बताया दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बेहीबाग में आतंकियों ने एक पूर्व सैनिक और उसके परिवार के तीन सदस्यों पर हमला किया, जिसमें तीनों घायल हो गए। पूर्व सैनिक मंजूर अहमद वागे को पेट में गोली लगी जबकि उसकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां मंजूर अहमद वागे नामक पूर्व सैनिक की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस बीच, हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में छुट्टी समाप्त होने के बाद घर से ड्यूटी पर लौटते समय रहस्यमयी हालात में लापता हुआ सेना का जवान देर शाम को कश्मीर से मिल गया है। पुलिस और सेना के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस इसे अभी आतंकी मामले से जोड़ कर नहीं देख रही है। इस मामले में सेना से लेकर पुलिस के आला अधिकारी चुप्पे साधे हुए हैं। जवान के मिलने की जानकारी परिवार को दे दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि राइफलमैन आबिद भट शनिवार को रंगरेथ मिलिट्री कैंप में ड्यूटी पर लौटने के लिए अनंतनाग के चित्तरगुल स्थित अपने घर से निकले थे। 162 टेरिटोरियल आर्मी यूनिट का सैनिक आबिद एक महीने की छुट्टी पर गया था। शनिवार सुबह तक वह कैंप में नहीं पहुंचा तो सेना ने परिवार से संपर्क किया।