जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जंगल में लगी आग की वजह से बृहस्पतिवार को कई बारूदी सुंरगों में विस्फोट हुए। अधिकारियों ने बताया कि कृष्णाघाटी सेक्टर में जंगल में आग लगी थी जो कई इलाकों में फैल गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया जिससे यहां रहने वाले लोगों में घबराहट फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि सेना और वन विभाग के कर्मियों ने आग पर कुछ घंटो के भीतर काबू पा लिया।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के मुताबिक कश्मीर में सूचीबद्ध आतंकवादियों की संख्या घटकर 250 से नीचे चली गयी है और इस साल के पहले दो महीनों में सुरक्षाबलों के करीब एक दर्जन अभियानों में 25 आतंकवादी मारे गये हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि इस साल अबतक बस तीन आतंकवादियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ करने की पुष्टि हुई है। डीजीपी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सूचीबद्ध आतंकवादियों की पहले जो संख्या थी, उसमें अब गिरावट आयी है।