जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एएनआई एजेंसी के मुताबिक यह एनाकाउंटर काटापोरा इलाके में हो रही है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में 2-3 आतंकी फंसे होने की आंशका है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच फायरिंग चल रही है।
इससे पहले कश्मीर में एक बार फिर हुए आतंकवादी हमले में सेना के मेजर सहित दो जवान शहीद हो गए थे. आर्मी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. यह हमला नौशेरा क्षेत्र में हुआ है.
ऐसा कहा जा रहा है कि आतंकवादियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया उसके बाद आईईडी ब्लास्ट होने के कारण जवानों की मौत हो गई.