JAMMU: मुठभेड़ के 72 घंटे, स्कूलों को आतंकियों ने बनाया निशाना, इतने हुए घायल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 18, 2024 15:15 IST2024-07-18T15:14:21+5:302024-07-18T15:15:33+5:30

JAMMU: डोडा जिले में लगातार तीसरे दिन आतंकियों के हमले और उनसे मुठभेड़ का क्रम जारी है।

Jammu and Kashmir Doda Terrorist Attack 72 hours terrorists targeted schools | JAMMU: मुठभेड़ के 72 घंटे, स्कूलों को आतंकियों ने बनाया निशाना, इतने हुए घायल

फाइल फोटो

Highlightsडोडा में लगातार तीसरे दिन हमले कर आतंकियों ने त्रस्त किया सबकोसैन्य काफिले, स्कूल में बनी पोस्ट और वीडीजी सदस्यों को निशाना बनायाकेरण सेक्टर में भी घुसपैठ के प्रयास की खबर है जहां सुरक्षाबल आतंकियों से जूझ रहे हैं

JAMMU: डोडा जिले में लगातार तीसरे दिन आतंकियों के हमले और उनसे मुठभेड़ का क्रम जारी है। परसों जहां उन्होंने सेना के काफिले को निशाना बनाया था वहीं कल वीडीजी सदस्यों से दो दो हाथ करने वाले आतंकी भाग तो निकले पर आज सुबह वे फिर कास्तीगढ़ में एक स्कूल में बने अस्थाई कैंप को निशाना बनाने में कामयाब रहे थे। केरण सेक्टर में भी घुसपैठ के प्रयास की खबर है जहां सुरक्षाबल आतंकियों से जूझ रहे हैं।

डोडा जिले में फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, जिले के कास्तीगढ़ इलाके में सुरक्षाबल और आतंकी आमने-सामने हैं। देर रात दो बजे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डोडा के सरकारी अस्पताल में उन्हें शुरुआती उपचार दिया गया और अब उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल ले जाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सेना ने संदिग्ध गतिविधियां देखी। तुरंत तलाशी के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है।

इस बीच जिला राजौरी के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की।मामला बीती रात का है। इसके बाद आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया।
सुंदरबनी के साथ लगते सीमांत क्षेत्र दादर के पास एलओसी पर संदिग्ध दिखाई देने के बाद बीएसएफ द्वारा फायरिंग की गई। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात लगभग नौ बजे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो संदिग्धों की हरकत देखी, जिसके बाद गोलीबारी की गई। इसके बाद से तलाशी अभियान जारी है। केरण सेक्टर में भी घुसपैठ के प्रयास की खबर है जहां सुरक्षाबल आतंकियों से जूझ रहे हैं।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि देस्सा के उररनबग्गी इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कैप्टन रैंक के अधिकारी सहित चार सैनिकों के मारे जाने के एक दिन बाद, बुधवार सुबह डोडा जिले के देस्सा इलाके के मालन गांव से एक संक्षिप्त गोलीबारी की खबर मिली थी।

यह गोलीबारी विलेज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) के सदस्यों और आतंकवादियों के बीच हुई। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद वीडीजी सदस्यों ने आतंकवादियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह एक संक्षिप्त गोलीबारी थी और अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। सुरक्षा बलों को इलाके में भेज दिया गया है, जबकि छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Doda Terrorist Attack 72 hours terrorists targeted schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे