जम्मू कश्मीर की किश्तवाड़ पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों पर 30 लाख का ईनाम घोषित किया है। इसमें मोहम्मद अमीन पर 15 लाख रुपये का ईनाम है। इसके अलावा रियाज अहमद और मदस्सिर हुसैन पर साढ़े सात लाख का ईनाम रखा गया है। इससे पहले जम्मू कश्मीर की डोडा पुलिस ने भी दो आतंकियों पर 15-15 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था।
किश्तवाड़ पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के बारे में सूचना देने की अपील की है। किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें- 9622640198, 01995-261020. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।