जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनावः भाजपा ने कश्मीर में तीसरी सीट जीती, गुपकार गठबंधन आगे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 22, 2020 19:41 IST2020-12-22T16:29:31+5:302020-12-22T19:41:47+5:30

DDC Elections Results: केंद्रशासित प्रदेश के सभी 20 जिलों में मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हुई। डीडीसी का चुनाव आठ चरणों में हुआ। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने तथा जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहली चुनावी कवायद है।

Jammu and Kashmir District Development Council election results 2020 BJP wins third seat group alliance ahead | जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद चुनावः भाजपा ने कश्मीर में तीसरी सीट जीती, गुपकार गठबंधन आगे

बलहामा श्रीनगर और जिला बांडीपोरा के तुलेल इलाके से चुनावी मैदान में उतरे एजाज हुसैन व एजाज अहमद खान ने अपनी विजय दर्ज की है। (file photo)

Highlightsअधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कम से कम 20 राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया।जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी।आजाद उम्मीदवार कई सीटों पर कांटे की टक्कर दे रहे थे।

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद की 280 सीटों पर आज आरंभ हुई मतगणना के परिणाम चौंकाने वाले हैं। अभी तक घोषित हुए परिणामों के मुताबिक, भाजपा ने कश्मीर में 3 सीटों पर जीत हासिल कर खाता खोला था तो शुरुआती रूझानों में भाजपा गुपकार गठबंधन से पीछे चल रही थी।

हालांकि आजाद उम्मीदवार बहुत सी सीटों पर चुनौती दे रहे थे। भाजपा की ओर से बलहामा श्रीनगर और जिला बांडीपोरा के तुलेल इलाके से चुनावी मैदान में उतरे एजाज हुसैन व एजाज अहमद खान ने अपनी विजय दर्ज की है। वहीं पीपुल्स एलायंस में नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार ने शोपियां, श्रीनगर से आजाद उम्मीदवार शाइस्ता असलम और अपनी पार्टी के उम्मीदवार ने एक-एक सीट हासिल की है।

इसके अलावा कांग्रेस 11, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 5 और अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे हैं। जिला विकास परिषद चुनाव में अज़ाज़ हुसैन की जीत पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा ने कश्मीर घाटी में अपना खाता खोला है। हम घाटी में कई अन्य सीटों पर आगे बढ़ रहे हैं। यह दर्शाता है कि कश्मीर घाटी के लोग विकास चाहते हैं। 

मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा और पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। जिला विकास परिषद की 280 सीटों के लिए आज मंगलवार सुबह नौ बजे मतगणना शुरू हुई। अब तक 251 सीटों के मिले रुझानों में भाजपा को 61 , पीपुल्स एलायंस फार गुपकार डिक्लेरेशन को 78, कांग्रेस को 28 और अन्य 84 आगे चल रहे है। कांग्रेस कुछ सीटों पर गुपकार का हिस्सा है और कुछ सीटें अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही है।

अभी तक मिले रूझानों अगर परिणाम में बदलते है तो जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव में निर्दलीय और अन्य छोटे दलों की भूमिका अहम हो जाएगी क्योंकि आजाद उम्मीदवार कई सीटों पर कांटे की टक्कर दे रहे थे। कश्मीर के अलावा राजौरी, पुंछ, रामबन, रियासी जिलों में भी निर्दलीय जीत रह रहे है। इन जिलों में अभी तक किसी को भी स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। अगले दो तीन घंटों में स्थिति के रूपष्ट होने की संभावना है।

Web Title: Jammu and Kashmir District Development Council election results 2020 BJP wins third seat group alliance ahead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे