रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 20 जुलाई को करेंगे कश्मीर की यात्रा, द्रास में करगिल युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2019 06:44 PM2019-07-18T18:44:38+5:302019-07-18T18:44:38+5:30

सिंह कश्मीर ,जम्मू और लद्दाख तीनों क्षेत्रों की यात्रा करेंगे और घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तथा लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा भीतरी इलाकों में चलने वाले अभियानों का भी जायजा लेंगे।

Jammu and Kashmir: Defence Minister Rajnath Singh to visit Kargil on 20 July, on the occasion of 'Kargil Vijay Diwas.' | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 20 जुलाई को करेंगे कश्मीर की यात्रा, द्रास में करगिल युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

रक्षा मंत्री का पद संभालने के बाद यह उनकी पहली जम्मू यात्रा है।

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि सिंह शनिवार को नयी दिल्ली से श्रीनगर पहुंचेंगे। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत उनके साथ होंगे।इसके बाद रक्षा मंत्री लद्दाख के द्रास जाएंगे जहां उनका युद्ध स्मारक जाने का कार्यक्रम है। सिंह इसके बाद जम्मू जाएंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 20 जुलाई को एक दिन के लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह द्रास में करगिल युद्ध स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और जम्मू में दो पुल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सिंह कश्मीर ,जम्मू और लद्दाख तीनों क्षेत्रों की यात्रा करेंगे और घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तथा लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा भीतरी इलाकों में चलने वाले अभियानों का भी जायजा लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह शनिवार को नयी दिल्ली से श्रीनगर पहुंचेंगे। सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत उनके साथ होंगे। इसके बाद रक्षा मंत्री लद्दाख के द्रास जाएंगे जहां उनका युद्ध स्मारक जाने का कार्यक्रम है। सिंह इसके बाद जम्मू जाएंगे और कठुआ और सांबा जिलों में उझ तथा बसंतार नदी पर दो प्रमुख पुलों का उद्घाटन करेंगे।

रक्षा मंत्री का पद संभालने के बाद यह उनकी पहली जम्मू यात्रा है। इससे पहले तीन जून को वह कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र गए थे। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Defence Minister Rajnath Singh to visit Kargil on 20 July, on the occasion of 'Kargil Vijay Diwas.'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे