लाइव न्यूज़ :

LAC पर टकराव, चीनी मीडिया और भारतीय सेना में वाकयुद्ध, ट्विटर पर कटाक्ष जारी, आर्मी ने कहा-राष्ट्र के प्रति पूर्ण निष्ठा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 12, 2020 16:37 IST

सैनिक, जब किसी कार्य के लिए प्रतिबद्ध होता है, तो समझौता नहीं कर सकता। यह कर्तव्य और साहस के मानकों के प्रति वचनबद्धता है, राष्ट्र के प्रति पूर्ण निष्ठा है। उद्देश्य प्राप्ति ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है।

Open in App
ठळक मुद्देहू शिजिन ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि अगर भारतीय जवान पैंगांग झील के दक्षिणी किनारे से नहीं हटते हैं तो फिर पीएलए उन्हें पूरी सर्दी टक्कर देगी।भारतीय जवानों के संसाधन बहुत खराब है और बहुत से भारतीय सैनिकों की मौत या तो खून जमा देने वाली सर्दी से हो जाएगी या फिर कोविड-19 से वह मर जाएंगे।अगर युद्ध हुआ तो फिर भारतीय सेना को तुरंत ही शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।

जम्मूः लद्दाख सेक्टर में एलएसी पर चीनी सेना के अतिक्रमण और कई इलाकों पर कब्जे के उपरांत भारतीय सैनिकों की तैनाती के बाद चीनी मीडिया व भारतीय सेना के बीच वाकयुद्ध भी आरंभ हो चुका है।

सरकार नियंत्रित चीनी मीडिया जहां भारतीय जवानों की तैनाती पर कटाक्ष कर रहा है वहीं भारतीय सेना इस दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए अब ट्विटर का भी सहारा ले रही है। दरअसल चीन के सरकारी अखबार हू शिजिन की तरफ से परसों ट्वीट किया गया था जिसमें उन्होंने सर्दी के मौसम में भारतीय सेना को लेकर कई ऐसी बातें कहीं थीं।

हू शिजिन ने अपनी ट्वीट में लिखा था कि अगर भारतीय जवान पैंगांग झील के दक्षिणी किनारे से नहीं हटते हैं तो फिर पीएलए उन्हें पूरी सर्दी टक्कर देगी। भारतीय जवानों के संसाधन बहुत खराब है और बहुत से भारतीय सैनिकों की मौत या तो खून जमा देने वाली सर्दी से हो जाएगी या फिर कोविड-19 से वह मर जाएंगे। अगर युद्ध हुआ तो फिर भारतीय सेना को तुरंत ही शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।

हू शिजिन का यह ट्वीट ऐसे समय आया था जब कुछ ही दिनों पहले चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था उसे जल्द से जल्द लद्दाख में सैनिकों के पीछे हटने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस बात की उम्मीद जताई थी कि जवान अपने कैंपिंग एरिया में चले जाएंगे और आने वाले दिनों में एलएसी के इलाकों में ज्यादा टकराव नहीं होगा।

सच है कि अब लद्दाख में कड़ी सर्दियों का मौसम शुरू होने को है

यह सच है कि अब लद्दाख में कड़ी सर्दियों का मौसम शुरू होने को है। भारतीय सेना ने इस मौसम के लिए हर साजो-सामान इकट्ठा कर लिया है। पर चीनी मीडिया को लगता है कि भारतीय जवान कड़ी सर्दी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं और ऐसे में वह युद्ध की स्थिति में अपने आप ही हार स्वीकार कर लेंगे।

चीनी मीडिया के इस दुष्प्रचार का जवाब देने को अब भारतीय सेना मैदान में उतर आई है। भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की तरफ से शनिवार को एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में लिखा है कि सैनिक, जब किसी कार्य के लिए प्रतिबद्ध होता है, तो समझौता नहीं कर सकता।

यह कर्तव्य और साहस के मानकों के प्रति वचनबद्धता है, राष्ट्र के प्रति पूर्ण निष्ठा है। उद्देश्य प्राप्ति ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। सेना ने जो फोटोग्राफ अपने मैसेज के साथ पोस्ट की है उसमें सैनिकों को एक जमी हुई झील पर मोर्चे की तरफ मार्च करते हुए देखा जा सकता है।

भारतीय सैनिक पूरे साल सियाचिन, करगिल और लेह जैसी जगहों पर तैनात रहते हैं। ये देश के ऐसे इलाके हैं जहां पर तापमान शून्य से 60 डिग्री नीचे तक हो पहुंच जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं सेना की माउंटेन ब्रिगेड ने पैंगांग झील की ऊंचाईयों पर अपना नियंत्रण किया हुआ है।

इस ब्रिगेड के सैनिकों को कश्मीर से लेकर सियाचिन तक के हालातों का अनुभव है। ब्रिगेड पहाड़ों पर लड़ने में महारत रखती है। भारतीय सेना का कहना था कि भारतीय जवानों के प्रति और ज्यादा लिखने या कहने की जरूरत नहीं है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरलद्दाखचीनभारतीय सेनामनोज मुकुंद नरवणे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए