जम्मू कश्मीर, 22 अगस्त: जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी है। आतंकियों ने कार्यकर्ता की हत्या बहुत ही निर्ममता से कर दी है। खबर अनुसार पुलवामा में बीजेपी कार्यकर्ता शबीर अहमद भट्ट की हत्या कर दी है।
वहीं, एएनआई के मुताबिक मंगलवार रात करीब 2:30 बजे आतंकी पुलवामा स्थित उनके घर में घुसे और शबीर को गोलियों से छल्ली कर उनकी हत्या कर दी है। इसके बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी बीजेपी कार्यकर्ता की आतंकियों ने हत्या की हो।
खबर के अनुसार इससे पहले 2017 में भी कश्मीर में आतंकियों ने बीजेपी नेता गौहर हुसैन भट की गला रेत कर हत्या कर दी थी। वह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बोंगम के रहने वाले थे। उनका शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ था।
वहीं मंगलवार को ही कुपवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ भी हुई इस दौरान सेना का एक जवान शहीद भी हुआ। सुरक्षाबलों आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान आंतकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही के दौरान एक जवान शहीद हो गया था।