जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता ने कहा सुंजवान आर्मी कैंम्प हमले का रोहिंग्या मुसलमानों से हो सकता है कनेक्शन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 10, 2018 12:12 IST2018-02-10T11:57:58+5:302018-02-10T12:12:18+5:30

शनिवार को जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के सुंजवान स्थित एक आर्मी कैंप में तड़के कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया।

Jammu and kashmir BJP Speaker Kavinder Gupta blames Rohingya refugees for Sujwan army camp attack | जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता ने कहा सुंजवान आर्मी कैंम्प हमले का रोहिंग्या मुसलमानों से हो सकता है कनेक्शन

जम्मू-कश्मीर: बीजेपी नेता ने कहा सुंजवान आर्मी कैंम्प हमले का रोहिंग्या मुसलमानों से हो सकता है कनेक्शन

जम्मू कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के बीजेपी विधान परिषद कविंद्र गुप्ता ने इस हमले को रोहिंग्या मुसलमानों से जोड़ा है। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक कविंद्र गुप्ता ने बताया कि हो सकता है आतंकियों ने हमले के लिए रोहिंग्या को हथियार बनाया हो। सुंजवान आर्मी कैंप के पास काफी रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं। वहीं इस पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा कि हमलावर पाकिस्तानी हैं, लेकिन अगर रोहिंग्या का हाथ हुआ तो वह जांच करवाएंगे।कविंद्र गुप्ता ने यह बयान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दिया। उनके बयान के बाद सदन में बीजेपी के विधायक नारेबाजी करने लगे जिसके कारण विधानसभा की कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित किया गया।  



 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैम्प पर आतंकी हमले में एक जवान शहीद, मौके पर पहुंचे पैरा कमांडो, ऑपरेशन जारी

शनिवार को जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के सुंजवान स्थित एक आर्मी कैंप में तड़के कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया। सुबह करीब 4:55 बजे संतरी को कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। थोड़ी देर बाद ही संतरी के बंकर पर गोलीबारी शुरू हो गई। जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि अभी तक आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सका है। वो फैमिली क्वार्टर की तरफ घुस गए हैं। गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं जिसमें एक हवलदार और उनकी बेटी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल गोलीबारी रुकी हुई है। ऑपरेशन जारी है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी से सुंजवान आतंकी हमले पर बात की हैं। साथ ही गृहमंत्रालय के अधिकारियों से मामले पर नजर बनाए रखने को कहा गया है।

Web Title: Jammu and kashmir BJP Speaker Kavinder Gupta blames Rohingya refugees for Sujwan army camp attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे