जम्मू 15 मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष युद्धवीर सेठी ने कोरोना वायरस से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को एक हवन का आयोजन किया। भाजपा के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।
प्रवक्ता के मुताबिक कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हवन का आयोजन किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी नेता अनिल मासूम, अजित योगी, परवीन कर्णी, पवन शर्मा, रोशन लाल शर्मा और सतीश कुमार मौजूद रहे।
सेठी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हवन करने से इस महामारी का खात्मा करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 2,40,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने यहां एसएमजीएस अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जोकि 25 मई तक चलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।