जम्मू कश्मीर के आतंकवादी हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बडगाम जिले के चारी शरीफ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस ऑपरेशन में 53 राष्ट्रीय राइफल्स, बडगाम पुलिस और सीआरपीएफ के जवान जुटे हुए हैं। एएनआई एजेंसी के मुताबिक जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि सुरक्षाबलों और जवानों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है।
इससे पहले भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। जवाबी कार्रवाई में एक पाकिस्तानी रेंजर मार गिराया था। कुछ पोस्टें भी तबाह हो गई हैं। इस बीच एलओसी पर राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में शुक्रवार को माइन ब्लास्ट में सेना का एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गया है।
पाकिस्तान की ओर से सुबह हीरानगर सेक्टर में चांदवा पोस्ट को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से पनुचक्क पोस्ट से की जा रही फायरिंग का सतर्क जवानों ने करारा जवाब दिया। इसमें एक रेंजर के मारे जाने की खबर है। पूरी आईबी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।