जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमिट्रिक जानकारी जुटाने, सत्यापन का काम शुरू किया

By भाषा | Published: March 6, 2021 07:23 PM2021-03-06T19:23:42+5:302021-03-06T19:23:42+5:30

Jammu and Kashmir administration started verification, gathering biometric information of Rohingya Muslims | जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमिट्रिक जानकारी जुटाने, सत्यापन का काम शुरू किया

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमिट्रिक जानकारी जुटाने, सत्यापन का काम शुरू किया

जम्मू, छह मार्च जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की बायोमिट्रिक जानकारी सहित अन्य विवरण जुटाने का काम शनिवार से शुरू कर दिया।

रोहिंग्या म्यामां के बांग्लाभाषी अल्पसंख्यक मुसलमान हैं। अपने देश में प्रताड़ना और उत्पीड़न से परेशान होकर काफी संख्या में रोहिंग्या बांग्लादेश के रास्ते अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करके जम्मू सहित देश के विभिन्न भागों में बस गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच एमएएम स्टेडियम में म्यामां से आए रोहिंग्या मुसलमानों का सत्यापन किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के तहत उनकी बायोमिट्रिक जानकारी, रहने का स्थान आदि सहित अन्य सूचनाएं जुटायी गईं।

म्यामां के नागरिक अब्दुल हनान ने पत्रकारों को बताया, ‘‘कोविड-19 की जांच के बाद हमने एक फॉर्म भरा। हमारे फिंगरप्रिंट लिए गए।’’ उन्होंने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह स्टेडियम से बाहर आ गए।

कुछ राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया है कि वे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को तुरंत उनके देश वापस भेजने की दिशा में कदम उठाएं। उनका आरोप है कि इन दोनों की देश में उपस्थिति क्षेत्र की ‘‘जनांकीकीय प्रकृति को बदलने की साजिश’’ और ‘‘क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है।’’

रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशी नागरिकों सहित 13,700 से ज्यादा विदेशी नागरिक जम्मू और साम्बा जिलों में बसे हुए हैं। सरकारी आंकड़े के अनुसार, 2008 से 2016 के बीच उनकी जनसंख्या में 6,000 से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir administration started verification, gathering biometric information of Rohingya Muslims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे