जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को आतंकियों ने गोली मारकर सेना के 25 साल के एक जवान की हत्या कर दी। आतंकियों ने पिंगनीला गांव में जवान के घर के सामने इस घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के लाइट इंफेंट्री के इस जवान का नाम आशिक हुसैन है। कश्मीर ऑब्जर्वर ने स्थानीय मीडिया 'जीएनएस कश्मीर' के हवाले से बताया है कि उस पर हमला करने वाले आतंकी नकाब पहने हुए थे।
घटना के बाद जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना के बाद सेना और एसओजी ने इलाके को खाली करा लिया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।