जम्मू-कश्मीर : कठुआ में बाढ़ में फंसे हुए 11 लोगों को बचाया गया

By भाषा | Updated: July 12, 2021 22:25 IST2021-07-12T22:25:19+5:302021-07-12T22:25:19+5:30

Jammu and Kashmir: 11 people trapped in floods in Kathua rescued | जम्मू-कश्मीर : कठुआ में बाढ़ में फंसे हुए 11 लोगों को बचाया गया

जम्मू-कश्मीर : कठुआ में बाढ़ में फंसे हुए 11 लोगों को बचाया गया

जम्मू, 12 जुलाई जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को अचानक आई बाढ़ में फंसे 11 लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक जिले में हुई भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित रहा और कई इलाके पानी में डूब गए।

अधिकारियों के मुताबिक राजबाग क्षेत्र में उझ नदी में अचानक आई बाढ़ में एक खानाबदोश समुदाय के 11 लोग फंस गए, जिन्हें पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया। बाढ़ में कई जानवर भी बह गए। कठुआ और सांबा जिला प्रशासन ने बाढ़ को लेकर चेतावनी भी जारी की है।

उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण पठानकोट-जम्मू राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। कठुआ के नजदीक राजमार्ग पर एक ट्रक पलट गया। कठुआ और सांबा में उझ, बसंतर और ईक नाले उफान पर थे, जिसके कारण इनके पास रहने वाले लोगों में डर व्याप्त हो गया है।

सांबा जिले में धलोते बांध के आस-पास के इलाके पानी में डूब गए, जिसके कारण स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से बांध के गेट खोलने की अपील की है। भारी बारिश के कारण तवी सहित जम्मू की प्रमुख नदियों में जल स्तर बढ़ गया है, जबकि गड़ीगढ़ में एक छोटा पुल ढह गया।

रामबन जिले में भारी बारिश के दौरान हुए कई भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया, हालांकि राजमार्ग के एक तरफ के यातायात को खोल दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: 11 people trapped in floods in Kathua rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे