जामिया मिलिया: विश्वविद्यालय ने परिसर के भीतर CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर लगाई रोक

By भाषा | Updated: February 1, 2020 15:35 IST2020-02-01T15:35:15+5:302020-02-01T15:35:15+5:30

जामिया के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक आदेश में कहा, ''जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में केन्द्रीय कैंटीन या किसी और जगह के आसपास ऐसी किसी भी तरह की विरोध सभा, धरना, भाषण, जनसभा या गैरकानूनी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे दैनिक अकादमिक गतिविधियां बाधित हों।''

Jamia Millia: University prohibits demonstrations against CAA inside campus | जामिया मिलिया: विश्वविद्यालय ने परिसर के भीतर CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों पर लगाई रोक

कैंपस के अंदर प्रदर्शनों पर रोक

Highlightsरजिस्ट्रार ने कहा, ''छात्रों से उम्मीद की जाती है कि वे परीक्षाओं और कक्षाओं के संचालन के लिये अनुशासन बनाए रखने में सक्रिय रूप से सहयोग देंगे। उनसे शांति भंग होने से रोकने के लिए परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अनधिकृत प्रवेश की सूचना देने की भी आशा की जाती है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने विश्वविद्यालय परिसर के भीतर किसी भी तरह की विरोध सभा या धरने पर रोक लगाते हुए छात्रों को कड़ी चेतावनी दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शांति भंग होने से रोकने के लिए छात्रों को परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अनधिकृत प्रवेश की सूचना देने का निर्देश दिया।

जामिया के रजिस्ट्रार ने आधिकारिक आदेश में कहा, ''जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर में केन्द्रीय कैंटीन या किसी और जगह के आसपास ऐसी किसी भी तरह की विरोध सभा, धरना, भाषण, जनसभा या गैरकानूनी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिससे दैनिक अकादमिक गतिविधियां बाधित हों।'' रजिस्ट्रार ने कहा, ''छात्रों से उम्मीद की जाती है कि वे परीक्षाओं और कक्षाओं के संचालन के लिये अनुशासन बनाए रखने में सक्रिय रूप से सहयोग देंगे।

उनसे शांति भंग होने से रोकने के लिए परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के अनधिकृत प्रवेश की सूचना देने की भी आशा की जाती है। यदि कोई ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''  

Web Title: Jamia Millia: University prohibits demonstrations against CAA inside campus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे