Jamia Millia Islamia: जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ना हुआ महंगा, सभी कोर्सों की फीस 41% बढ़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 20, 2025 11:34 IST2025-03-20T11:34:03+5:302025-03-20T11:34:15+5:30

Jamia Millia Islamia: जामिया मिलिया इस्लामिया ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 19 प्रतिशत से 41 प्रतिशत तक की महत्वपूर्ण फीस वृद्धि की घोषणा की है।

Jamia Millia Islamia hikes fees for various courses by up to 41 per cent for 2025-26 | Jamia Millia Islamia: जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ना हुआ महंगा, सभी कोर्सों की फीस 41% बढ़ी

Jamia Millia Islamia: जामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ना हुआ महंगा, सभी कोर्सों की फीस 41% बढ़ी

Jamia Millia Islamiaजामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में 16 से 41 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फारसी विभाग में 41.41 प्रतिशत फीस वृद्धि की गई है, जिससे वार्षिक शुल्क 6,700 रुपये से बढ़कर 9,475 रुपये हो गया है।

वहीं, अरबी विभाग की फीस में 37.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे वार्षिक शुल्क 7,200 रुपये से बढ़कर 9,875 रुपये हो गया है। इसी प्रकार, तुर्की और अन्य भाषाओं में बीए (ऑनर्स) सहित विदेशी भाषा कार्यक्रमों में भी 37.15 प्रतिशत की शुल्क वृद्धि की गई है।

राजनीति विज्ञान में एमए और बीए (ऑनर्स), चार वर्षीय बीए (बहुविषयक) और बी कॉम (ऑनर्स) सहित सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रमों की फीस अब 9,875 रुपये प्रति वर्ष होगी, जो कि पहले 7,425 रुपये थी और इस प्रकार इसमें 32.99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

बीएससी (बहुविषयक), भूगोल, गणित और भौतिकी सहित विज्ञान कार्यक्रमों के शुल्क में 34.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे फीस 7,800 रुपये से बढ़कर 10,475 रुपये प्रति वर्ष हो गई है।

इस वर्ष 25 पाठ्यक्रमों में-जिनमें नौ स्नातक, पांच स्नातकोत्तर, आठ डिप्लोमा और तीन उन्नत डिप्लोमा पाठ्यक्रम शामिल हैं-सीयूईटी मेधा के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। 

Web Title: Jamia Millia Islamia hikes fees for various courses by up to 41 per cent for 2025-26

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे