जयशंकर, साइप्रस के विदेश मंत्री ने बातचीत की, आर्थिक सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी

By भाषा | Updated: February 16, 2021 22:09 IST2021-02-16T22:09:29+5:302021-02-16T22:09:29+5:30

Jaishankar, Foreign Minister of Cyprus talks, expressed commitment to increase economic cooperation | जयशंकर, साइप्रस के विदेश मंत्री ने बातचीत की, आर्थिक सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी

जयशंकर, साइप्रस के विदेश मंत्री ने बातचीत की, आर्थिक सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जतायी

नयी दिल्ली, 16 फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर और साइप्रस के उनके समकक्ष निकोस क्रिस्टोडोउलिडिस ने मंगलवार को बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने आर्थिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और कोविड​​-19 महामारी का मुकाबला करने का संकल्प लिया।

जयशंकर ने बातचीत के बाद ट्वीट किया, ‘‘साइप्रस के विदेश मंत्री क्रिस्टोडोउलिडिस के साथ गर्मजोशी भरी एक बैठक हुई। अपनी गहरी और ऐतिहासिक मित्रता की पुन: पुष्टि की। हमारे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर चर्चा की।’’

उन्होंने कहा कि बातचीत में हमारे साझा दृष्टिकोण प्रतिबिंबित हुए।

विदेश मंत्रालय ने कहा कहा कि दोनों नेताओं ने एक आनलाइन बैठक में द्विपक्षीय संबंधों की विस्तार से समीक्षा की, जो कि दीर्घकालिक ऐतिहासिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों के साथ-साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों की समानता को रेखांकित करते हैं।’

दोनों मंत्रियों ने हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होने की सराहना की और उच्च स्तरीय आदान-प्रदान, आर्थिक सहयोग और लोगों के बीच संबंधों की गति बनाए रखने पर सहमति जतायी।

मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान कोविड​​-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।

जयशंकर और क्रिस्टोडोउलिडिस ने क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता के संदर्भ में।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों पर चर्चा की और मई 2021 में पुर्तगाल में आयोजित होने वाली आगामी भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं के शिखर सम्मेलन के संदर्भ में नजदीकी तौर पर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

बैठक के दौरान, साइप्रस ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के अपने निर्णय से भी अवगत कराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar, Foreign Minister of Cyprus talks, expressed commitment to increase economic cooperation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे