शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर मुन्ना लाहौरी उर्फ बिहारी ढेर, आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती करता था, आईईडी बनाने में था माहिर

By भाषा | Published: July 27, 2019 03:33 PM2019-07-27T15:33:06+5:302019-07-27T15:33:06+5:30

वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में भी शामिल था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरा आतंकवादी लाहौरी का साथी एवं स्थानीय आतंकवादी था। उन्होंने बताया कि लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती भी करता था और आईईडी बनाने में भी माहिर था।

Jaish Terrorist From Pak Who Made Explosives Shot Dead In J&K: Police | शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर मुन्ना लाहौरी उर्फ बिहारी ढेर, आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती करता था, आईईडी बनाने में था माहिर

अधिकारी ने बताया कि हथियार और गोला बारूद सहित मुठभेड़ स्थल से दोषसिद्धि सामग्री बरामद की गई है। 

Highlightsपुलिस ने बताया कि लाहौरी उर्फ बिहारी पिछले महीने हुए कार धमाके के लिए जिम्मेदार था, इसमें सेना के दो जवान मारे गए थे।कार धमाके और पुलवामा के अरिहाल में 17 जून को सेना के वाहन पर किए धमाके में शामिल था।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर मुन्ना लाहौरी सहित दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने बताया कि लाहौरी उर्फ बिहारी पिछले महीने हुए कार धमाके के लिए जिम्मेदार था, इसमें सेना के दो जवान मारे गए थे। वह कश्मीर में कई लोगों की हत्या में भी शामिल था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरा आतंकवादी लाहौरी का साथी एवं स्थानीय आतंकवादी था। उन्होंने बताया कि लाहौरी जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह में लोगों की भर्ती भी करता था और आईईडी बनाने में भी माहिर था।

अधिकारी ने बताया कि लाहौरी 30 मार्च को बनिहाल में सेना के काफिले को निशाना बना कर किए गए कार धमाके और पुलवामा के अरिहाल में 17 जून को सेना के वाहन पर किए धमाके में शामिल था, जिसमें दो सैनिकों की जान चली गई थी और नौ अन्य घायल हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के बोनबाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र का घेराव कर के तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसका बलों ने माकूल जवाब दिया और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि हथियार और गोला बारूद सहित मुठभेड़ स्थल से दोषसिद्धि सामग्री बरामद की गई है। 

Web Title: Jaish Terrorist From Pak Who Made Explosives Shot Dead In J&K: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे