J&K: खुफिया एजेंसियां कह रही हैं जैश फिर बोलेगा हमला, इस बार पुलवामा से कई गुणा बड़ा होगा अटैक

By सुरेश डुग्गर | Published: February 21, 2019 06:05 PM2019-02-21T18:05:01+5:302019-02-21T18:31:38+5:30

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, इस बार जैश-ए-मुहम्मद ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आम वाहन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई हैं। हमले में आतंकी पिछली बार की तुलना में बड़ा आईईडी ब्लॉस्ट को अंजाम देना चाहते हैं।

Jaish-e-Mohammed planning another attack in next 2 - 3 days in jammu and kashmir after Pulwama Attack, warns Intel input | J&K: खुफिया एजेंसियां कह रही हैं जैश फिर बोलेगा हमला, इस बार पुलवामा से कई गुणा बड़ा होगा अटैक

J&K: खुफिया एजेंसियां कह रही हैं जैश फिर बोलेगा हमला, इस बार पुलवामा से कई गुणा बड़ा होगा अटैक

कश्मीर दहशत में है। दहशत का कारण केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की वह चेतावनी है जिसमें वे कहते हैं कि जैश-ए-मुहम्मद एक बार फिर कश्मीर को जबरदस्त तरीके से निशाना बनाने की तैयारी में है। उनका कहना है कि जैश पुलवामा हमले से कई गुणा बड़ा हमला करने की फिराक में है और यह अगले कुछ दिनों में किसी भी समय हो सकता है। फिलहाल राज्य पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी इस चेतावनी पर खामोशी अख्तियार किए हुए हैं।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, इस बार जैश-ए-मुहम्मद ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आम वाहन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई हैं। हमले में आतंकी पिछली बार की तुलना में बड़ा आईईडी ब्लॉस्ट को अंजाम देना चाहते हैं। उनका दावा है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे पोस्टों को जब डिकोड किया गया तो यह जानकारी प्राप्त हुई। इनके मुताबिक आतंकी इस बार पुलवामा से भी बड़ा हमला करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। खुफिया सूत्रों की मानें तो जैश-ए-मुहम्मद पुलवामा से भी बड़ा हमला कर सकता है, ये हमला अगले दो से तीन दिनों के भीतर ही हो सकता है। जिसके लिए गाड़ी भी तैयार कर ली गई है। खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिले हैं उसके अनुसार उत्तरी कश्मीर में चौकीबल और टंगधार में आईईडी ब्लास्ट के जरिए हमला करने की साजिश रची जा रही है।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के जख्म अभी भरे भी नहीं हैं कि एक और नया खतरा सामने आ गया है। ताजा इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को चौकन्ना रहने को कहा है। उनके दावों के अनुसार, जैश के आतंकियों द्वारा एक गाड़ी को तैयार कर लिया गया है, जिसके जरिए आईईडी ब्लास्ट कर एक बार फिर सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाया जा सके। वे कहते हैं कि इस हमले के लिए एक हरे रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को तैयार किया गया है ताकि एक बार फिर पुलवामा की तरह फिदायीन हमला किया जाए।

खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादियों से मिला जो मैसेज डिकोड किया है उसके अनुसार पिछले हमले में 200 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इस हमले में 500 किग्रा विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस संदेश में कहा गया है कि सेना को कश्मीरियों को निशाना बंद करना बंद करना चाहिए। ये जंग हमारे यानी जैश और सेना के बीच है, हम लड़ने के लिए तैयार हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश ने अबू बकर नामक आतंकी को नया कमांडर बनाया है। अबू बकर ने पिछले साल ही पाक कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ की थी। उसे इस आप्रेशन का जिम्मा सौंपा गया है। यह बात अलग है कि इस मामले पर राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य गुप्तचर एजेंसियों की खामोशी कश्मीरियों को दहशतजदा जरूर कर रही है क्योंकि ये अधिकारी न ही इस चेतावनी की पुष्टि करते थे और न ही खंडन।

English summary :
Intel Inputs reveals that Jaish-e-Mohammed (JeM), which is operated form Pakistan, is planning for bigger attack than Pulwama. This warning has come form the Intelligence days after Pulwama Attack in which our 40 CRPF jawans were martyred in the IED blast.


Web Title: Jaish-e-Mohammed planning another attack in next 2 - 3 days in jammu and kashmir after Pulwama Attack, warns Intel input

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे