खुफिया एजेंसी ने किया 'डिकोड', 500Kg विस्फोटक से जैश करा सकता है आतंकी हमला, हरे रंग की गाड़ी का होगा इस्तेमाल!

By पल्लवी कुमारी | Published: February 21, 2019 01:03 PM2019-02-21T13:03:15+5:302019-02-21T13:03:15+5:30

खुफिया एजेंसी ने सोशल मीडिया पर आतंकियों के मैसेज को डिकोड किया है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ये दूसरे आतंकी हमले की प्लानिंग जैश-ए-मोहम्मद कर रहा है।

jaish-e-mohammadjem plan bigger attack of pulwama in chowkibal and Tangdhar | खुफिया एजेंसी ने किया 'डिकोड', 500Kg विस्फोटक से जैश करा सकता है आतंकी हमला, हरे रंग की गाड़ी का होगा इस्तेमाल!

खुफिया एजेंसी ने किया 'डिकोड', 500Kg विस्फोटक से जैश करा सकता है आतंकी हमला, हरे रंग की गाड़ी का होगा इस्तेमाल!

Highlightsखुफिया एजेंसी की आतंकी हमले की सूचना के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में अब तक 40 जवानों शहीद हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। पुलवामा हमले के बाद खबर है कि जैश-ए-मोहम्मद फिर से भारतीय सेना पर हमला करवाने वाला है। न्यूज चैनले के रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों द्वारा पता चला है कि भारतीय सेना पर इस बार जैश के आतंकी 500 किलो आरडीएक्स विस्फोटक का इस्तेमाल करने वाले हैं। जैश के आतंकियों का संदेश खूफिया एजेंसी ने डिकोड किया है। जैश के द्वारा कहा गया है कि पहले 200 किलो का विस्फोटक था लेकिन इसबार 500 किलो का विस्फोटक होगा।

खुफिया एजेंसी ने सोशल मीडिया पर आतंकियों के मैसेज को डिकोड किया है। हमले की आशंका कश्मीर के चौकीबल और तंगधार में है। इसलिए इन दोनों जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि कहीं से कोई चूक ना हो सके। हमले की खबर आने के बाद सेना के अब हर गाड़ी के साथ एक विस्फोटक प्रोटेक्टिव गाड़ियां रहेगी। 

खुफिया एजेंसियों ने यह भी सूचना दी है कि हमला हरे रंग की गाड़ी से हो सकता है। आम गाड़ियों को सेना के जवान जैसी गाड़ी में तब्दील किया गया है। आने वाले दो दिन में हमले की आशंका है।

आईइडी के जरिए सेना के जवानों पर काफिले पर आत्मघाती हमले की तैयारी है। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। खबर है कि इस हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद भारत के अन्य इलाकों में भी हमले की प्लानिंग कर रहा है। 

रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसी की इस सूचना के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। जम्मू कश्मीर की सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। चपे-चपे पर सेना के जवान पैनी नजर बनाई हुई है। बीते दिन सेना और जम्मू कश्मीर के पुलिस ने साझा प्रेसवार्ता करके इस बात की जानकारी दी थी कि कश्मीर घाटी से जैश-ए-मोहम्मद के सारे आतंकियों का सफाया कर दिया गया है। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच 18 फरवरी को हुई मुठभेड़ जैश के तीन आतंकियों को मार गिराने की जानकारी दी गई थी। प्रेसवार्ता में बताया गया था कि पुलवामा आतंकी हमले के साजिशकर्ता जैश के दो टॉप कमांडर सहित एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में सेना के मेजर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए थे। 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स 55 और पैरा फोर्सेज की टीम ने आतंकवादियों से लोहा लिया। इस मुठभेड़ में कश्मीर के दो आम नागरिक की भी मौत हो गई है।

Web Title: jaish-e-mohammadjem plan bigger attack of pulwama in chowkibal and Tangdhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे