‘जगुआर हाईवे’ गश्ती टीम ने करीब 50 मामलों में 85 लोगों को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 4, 2021 20:35 IST2021-12-04T20:35:26+5:302021-12-04T20:35:26+5:30

'Jaguar Highway' patrol team arrested 85 people in about 50 cases | ‘जगुआर हाईवे’ गश्ती टीम ने करीब 50 मामलों में 85 लोगों को गिरफ्तार किया

‘जगुआर हाईवे’ गश्ती टीम ने करीब 50 मामलों में 85 लोगों को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, चार दिसंबर दिल्ली के उत्तरी जिले में सड़कों पर होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए गठित पुलिस की ‘जगुआर हाईवे’ गश्ती टीम ने करीब 50 मामलों में 85 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इनमें दो लुटेरे, पांच चेन छीनने वाले, 60 वाहन चोर, सात चोर और 11 शस्त्र कानून के आरोपी शामिल हैं जिन्हें कुल 53 मामलों में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से तीन ट्रक, एक हाइड्रा क्रेन, चार ऑटोरिक्शा, 45 मोटरसाइकिल, 44 स्कूटर, 34 मोबाइल फोन, छह आग्नेयास्त्र व 10 जिंदा कारतूस और सात चाकू बरामद किए गए हैं।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि कुल 43 जवानों की पांच टीमों को असुरक्षित माने जाने वाले इलाकों, खासतौर पर बाहरी रिंग रोड पर तैनात किया गया। प्रत्येक टीम को तीन मोटरसाइकिल मुहैया कराई गई है जो तीन पालियों- सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे, दोपहर दो बजे से रात दो बजे और रात 10 बजे से सुबह छह बजे- तक गश्त करती है।

उन्होंने बताया कि टीमों ने खासतौर पर पांच इलाकों- शांति वन चौक-निगम बोध घाट, चांगड़ी राम अखाड़ा- वजीराबाद फ्लाईओवर, गोपालपुर सीएनजी, बुराड़ी बॉर्डर - पर ध्यान केंद्रित किया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि टीम द्वारा नवीनतम मामला शुक्रवार -शनिवार की दरमियानी रात दर्ज किया गया और मामले में एक टीम ने दो लोगों को चोरी के स्कूटर के साथ दरियागंज से करीब एक किलोमीटर तक पीछा करते हुए पकड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Jaguar Highway' patrol team arrested 85 people in about 50 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे