सिख विरोधी दंगे: आवाज का नमूना CBI को सौंपने के बाद बोले जगदीश टाइटलर- 'अगर मेरे खिलाफ सबूत हैं तो...'

By मनाली रस्तोगी | Published: April 11, 2023 01:38 PM2023-04-11T13:38:44+5:302023-04-11T13:41:36+5:30

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने मंगलवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित एक मामले में अपनी आवाज का नमूना सीबीआई को सौंपने के बाद कहा कि मैंने क्या किया है?

Jagdish Tytler comments after submitting his voice sample to CBI in a case related to 1984 anti-Sikh riots | सिख विरोधी दंगे: आवाज का नमूना CBI को सौंपने के बाद बोले जगदीश टाइटलर- 'अगर मेरे खिलाफ सबूत हैं तो...'

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsसीबीआई ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में आवाज का नमूना लेने के लिए जगदीश टाइटलर को तलब किया था।एजेंसी को 39 साल पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में नए सबूत मिले, जिसके बाद टाइटलर की आवाज का नमूना लेने की जरूरत पड़ी।जगदीश टाइटलर 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी बने लेकिन विरोध के तूफान में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने मंगलवार को 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित एक मामले में अपनी आवाज का नमूना सीबीआई को सौंपने के बाद कहा कि मैंने क्या किया है? अगर मेरे खिलाफ सबूत हैं, तो मैं खुद को फांसी देने के लिए तैयार हूं...यह 1984 के दंगों के मामले से संबंधित नहीं था, जिसके लिए वे मेरी आवाज (नमूना) चाहते थे, बल्कि एक और मामला था।"

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के पुल बंगश इलाके में 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के मामले में आवाज का नमूना लेने के लिए मंगलवार को कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को तलब किया था। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एजेंसी को 39 साल पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में नए सबूत मिले, जिसके बाद टाइटलर की आवाज का नमूना लेने की जरूरत पड़ी। 

दंगों के दौरान पुल बंगश इलाके में कथित तौर पर तीन लोग मारे गए थे। वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद देश में सिख समुदाय पर कथित तौर पर हिंसक हमले किए गए थे। बताते चलें कि जगदीश टाइटलर 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री भी बने लेकिन विरोध के तूफान में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Jagdish Tytler comments after submitting his voice sample to CBI in a case related to 1984 anti-Sikh riots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे