सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर कांग्रेस के 'संकल्प सत्याग्रह' में शामिल हुए, आप ने उठाए सवाल

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 26, 2023 05:37 PM2023-03-26T17:37:19+5:302023-03-26T17:38:35+5:30

सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर के राष्ट्रीय राजधानी में 'संकल्प सत्याग्रह' में हिस्सा लेने पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को घेरा है और कहा है कि ऐसे आरोपी नेताओं को सत्याग्रह जैसे प्रदर्शनों से दूर रखना चाहिए।

Jagdish Tytler accused of anti-Sikh riots joined Congress's 'Sankalp Satyagraha' AAP raised questions | सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर कांग्रेस के 'संकल्प सत्याग्रह' में शामिल हुए, आप ने उठाए सवाल

जगदीश टाइटलर 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी हैं (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने राजघाट पर विरोध प्रदर्शन 'संकल्प सत्याग्रह' कियासिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर भी शामिल हुएआम आदमी पार्टी ने किया टाइटलर के शामिल होने का विरोध

नई दिल्ली: राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य ठहराये जाने के बाद रविवार, 26 मार्च को कांग्रेस ने  दिल्ली में राजघाट पर एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन 'संकल्प सत्याग्रह' किया और आरोप लगाया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत गांधी परिवार का कई बार अपमान किया गया लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान 1984 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर भी कांग्रेस के 'संकल्प सत्याग्रह'में शामिल हुए। 

अब  जगदीश टाइटलर के राष्ट्रीय राजधानी में 'संकल्प सत्याग्रह' में हिस्सा लेने पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को घेरा है और कहा है कि  ऐसे आरोपी नेताओं को सत्याग्रह जैसे प्रदर्शनों से दूर रखना चाहिए। एएनआई से बात करते हुए आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'कांग्रेस को यह समझना होगा कि चाहे वह 1984 के दंगे हों या लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कोई अन्य मुद्दा, ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को किनारे किया जाना चाहिए।'

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "कांग्रेस को ऐसे लोगों को हटाने में देरी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यह कांग्रेस का ही नुकसान है, हमारा नहीं।" गौरतलब है कि टाइटलर का नाम फरवरी में भी सुर्खियों में आया था, जब उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य के रूप में चुना गया था।

बता दें कि  दिल्ली में राजघाट पर एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन 'संकल्प सत्याग्रह' के दौरान प्रियंका गांधी केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं। राहुल गांधी को  'शहीद का बेटा' संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा हर दिन उनका (राहुल गांधी) अपमान करती है। प्रियंका ने कहा, 'उन्होंने नेहरू-गांधी परिवार को नहीं छोड़ा। आप मेरे भाई, एक शहीद के बेटे को देशद्रोही और मीर जाफर बुलाते हैं। आपके मंत्री ने मेरी मां का संसद में अपमान किया। आपके एक मुख्यमंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी नहीं जानते कि उनके पिता कौन हैं...लेकिन इन लोगों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ।'

कांग्रेस के आरोपों का भाजपा की तरफ से भी पलटवार हुआ।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि गांधी जी ने अपना पहला सत्याग्रह सामाजिक कारण से किया था जबकि यहां ये अपने लिए, अपने निजी कारण से सजायाफ्ता होने के बाद न्यायालय के खिलाफ करते दिख रहे हैं। संपूर्ण लोकतंत्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले लोग, सत्याग्रह के नाम पर महात्मा गांधी जी की समाधि पर जो कर रहे हैं उसमें सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं बल्कि अहंकार का दुराग्रह निर्लज्जता के साथ दिख रहा है।

Web Title: Jagdish Tytler accused of anti-Sikh riots joined Congress's 'Sankalp Satyagraha' AAP raised questions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे