लाइव न्यूज़ :

बिहार: किसी भी वक्त पार्टी कार्यालय आ सकते है जगदानंद सिंह- संभाल सकते है पार्टी का कार्यभार- राजद

By एस पी सिन्हा | Updated: November 25, 2022 17:50 IST

ऐसे में जगदानंद सिंह पर बोलते हुए राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि ऐसी खबरों का कोई आधार नहीं है, जिसमें जगदानंद सिंह की नाराजगी को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि यह बात सही है कि अस्वस्थता की वजह से वे पिछले कुछ दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजगदानंद सिंह के फिर से राजद में शामिल होने को लेकर एक खबर सामने आ रही है। राजद के ओर से यह दावा किया जा रहा है कि किसी भी वक्त वे पार्टी के कार्यालय आ सकते है। ऐसे में इसे लेकर यह कहा जा रहा कि लालू यादव के मनाने पर वे माने है और पार्टी के रहेंगे।

पटना: बिहार में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एकबार फिर से जल्द ही कार्यालय में बैठने लगेंगे। दरअसल, सिंगापुर जाने से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पार्टी में सबकुछ सेट कर दिया है। चर्चा है कि लालू यादव ने लंबे समय से नाराज चल रहे जगदानंद सिंह को मना लिया है और अब वे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे। 

किसी भी वक्त पार्टी कार्यालय आ सकते है जगदानंद सिंह- राजद

बता दें कि जगदानंद सिंह अपने बेटे सुधाकर सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे के बाद नाराज थे। वह काफी दिनों से पार्टी की गतिविधियों से दूर हैं। इस बीच राजद की ओर से भी कहा गया है कि जगदानंद सिंह किसी भी वक्त पार्टी कार्यालय आ सकते हैं।

लालू प्रसाद के नहीं होने पर जगदानंद सिंह संभालेंगे पार्टी की बागडोर

उल्लेखनीय है कि लालू यादव के सिंगापुर जाने से पहले जगदानंद सिंह उनसे मिलने दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर पहुंचे थे। उस वक्त वहां पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इस दौरान तीनों नेताओं के बीच 90 मिनट की बैठक हुई थी। 

इसके बाद कहा जा रहा है कि अब जगदानंद सिंह की नाराजगी खत्म हो गई है और अब वह प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि लालू यादव ने साफ कहा कि हम इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे हैं और लौटने में काफी वक्त लगेगा। ऐसे में जगदा बाबू, आपको ही सबकुछ संभालना है। 

इस पुरे मामले में राजद के प्रवक्ता ने क्या कहा

इसबीच राजद के प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि ऐसी खबरों का कोई आधार नहीं है, जिसमें जगदानंद सिंह की नाराजगी को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि अस्वस्थता की वजह से वे पिछले कुछ दिनों से पार्टी कार्यालय नहीं आ रहे हैं। लेकिन समय- समय पर दूरभाष के माध्यम से वे पार्टी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे हैं। 

इसके साथ ही आवश्यकतानुसार पार्टी पदाधिकारी भी उनका मार्गदर्शन लेते रहे हैं। इस पर बोलते हुए चितरंजन गगन ने आगे कहा कि राजद के स्थापना काल से उसे सींच कर आज सत्ता में पहुंचाने में जगदानंद सिंह की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही है। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के सबसे विश्वसनीय सहयोगी रहे हैं और उसी रूप में आज भी हैं। 

इस कारण राजद से दूर हो गए थे जगदानंद सिंह

बता दें कि 2 अक्टूबर को बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे की घोषणा के बाद से ही जगदानंद सिंह पार्टी की गतिविधियों से दूर थे। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली नहीं पहुंचे थे। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यालय आना भी बंद कर दिया था। 

टॅग्स :बिहारआरजेडीलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें