जम्मू कश्मीर: जानें आज अमित शाह ने कश्मीर के 40 साल से लंबित किस मुद्दे को खत्म करने का दिया आश्वासन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2019 22:09 IST2019-12-25T22:09:03+5:302019-12-25T22:09:03+5:30
इस मुलाकात के दौरान मंच के सदस्य मुर्तज़ा खान भी मौजूद रहे। उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि हमने गृह मंत्री से मुलाकात की और हमने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी।

जम्मू कश्मीर: जानें आज अमित शाह ने कश्मीर के 40 साल से लंबित किस मुद्दे को खत्म करने का दिया आश्वासन
दिल्ली में बुधवार रात अमित शाह व नेशनल सेक्योरिटी एडवाइजर अजित डोभाल की मुलाकात जम्मू-कश्मीर पहाड़ी सांस्कृतिक और कल्याण मंच के प्रतिनिधियों से हुई। इस मुलाकात के दौरान मंच के सदस्य मुर्तज़ा खान भी मौजूद रहे।
J-K delegation meets Home Minister Amit Shah, seeks ST status for Pahari-speaking people
— ANI Digital (@ani_digital) December 25, 2019
Read @ANI story | https://t.co/eXmXg2WmMepic.twitter.com/VUrj9K2RfS
उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि हमने गृह मंत्री से मुलाकात की और हमने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने विशेष रूप से शेड्यूल ट्राइब को 'पहाड़ी' समुदाय का दर्जा देने की मांग की। मुर्तजा ने कहा कि पिछले 35-40 साल समय से मामला लंबित है ।
Murtaza Khan: Home Minister gave his assurance that he will look into our concern & will try to sort out. In our meeting National Security Advisor (NSA) was present along with the Home minister. We were given assurance that our demands will be considered positively. pic.twitter.com/DNBko3xdgK
— ANI (@ANI) December 25, 2019
मुर्तजा खान ने कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह हमारी चिंता पर ध्यान देंगे और इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारी बैठक में गृह मंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल भी मौजूद थे। हमें आश्वासन दिया गया था कि हमारी मांगों पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।