सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी मीम्स पर इवांका ट्रंप का रिएक्शन, कहा- मैंने बहुत सारे दोस्त बनाएं, कभी नहीं भूलूंगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2020 02:43 IST2020-03-02T02:34:09+5:302020-03-02T02:43:06+5:30

कुछ फनी मीम्स को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि शुक्रिया, मुझे ताजमहल दिखाने के लिए। यह अनुभव मैं कभी नहीं भूल पाउंगी'। इनमें से सबसे मजेदार मीम्स बनाने वालों में से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नाम भी शामिल है। 

Ivanka Trump reaction to the funniest mimics on social media tweet diljit | सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी मीम्स पर इवांका ट्रंप का रिएक्शन, कहा- मैंने बहुत सारे दोस्त बनाएं, कभी नहीं भूलूंगी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी मीम्स पर इवांका ट्रंप का रिएक्शन, कहा- मैंने बहुत सारे दोस्त बनाएं, कभी नहीं भूलूंगी

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रंप के साथ भारत दौरे पर थे। ट्रंप परिवार अहमदाबाद के बाद आगरा के ताजमहल का दीदार किया था। यहां इवांका ट्रंप ने कई तस्वीरें खींचवाई। इसके बाद तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हुईं और कई फनी मीम्स भी शेयर होने लगे। इन फनी मीम्स पर अब इवांका ट्रंप का रिएक्शन आया है। 

कुछ फनी मीम्स को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि शुक्रिया, मुझे ताजमहल दिखाने के लिए। यह अनुभव मैं कभी नहीं भूल पाउंगी'। इनमें से सबसे मजेदार मीम्स बनाने वालों में से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का नाम भी शामिल है। 

दिलजीत दोसांझ ने इवांका ट्रंप के साथ बने एक तस्वीर को शेयर किया था। इस तस्वीर में दिलजीत और इवांका साथ में ताजमहल के सामने बैठे नजर आ रहे थे। दिलजीत ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि इवांका पीछे ही पड़ गई थीं और कह रही थीं कि ताजमहल देखने जाना है. मैं फिर लेकर गया और क्या करता?'

वहीं, इवांका ट्रंप ने कुछ और मीम्स पर रिएक्शन देते हुए कह, 'मैं भारतीयों सराहना करती हूं। मैंने कई नए दोस्त बनाए हैं।'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रंप परिवार के साथ मोटेरा स्टेडियम के कार्यक्रम में भी पहुंचे।

इस दौरान ट्रंप की बेटी इवांका से गले लगाते हुए एक महिला ने पूछा कि आपको भारत द्वारा स्वागत में आयोजित नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम कैसा लगा, तो इसपर इवांका ने जवाब देते हुए कहा, ''बहुत शानदार।'' इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हुआ।

Web Title: Ivanka Trump reaction to the funniest mimics on social media tweet diljit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे