अपनी दो दिवसीय भारत पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार सुबह अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. इस खास मौके पर लोगों की निगाहें डोनाल्ड ट्रम्प, मेलानिया और इवांका पर ही टिकी रहीं.
भारत दौरे पर दूसरी बार आईं इवांका ने इस दौरान लाइट ब्लू एंड रेड कलर की मिडी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी. खास बात यह है कि इवांका की यह ड्रेस करीब सालभर पुरानी है. इवांका साल 2019 में भी इस ड्रेस में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान उन्होंने ये फ्रॉक सूट पहना था.
इवांका ने पिछले साल सितंबर में ये ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की कीमत करीब 1,71,331 रु पये (2,385 अमेरिकी डॉलर) बताई जा रही है. ट्रम्प के लेमन येलो कलर की टाई पहनने के मायने एयरपोर्ट पर ट्रम्प फैमिली का पहला लुक भी देखने को मिला.
डोनाल्ट ट्रम्प ने ब्लैक कलर के सूट के साथ लेमन येलो कलर की टाई टीमअप की हुई थी. उनकी टाई का रंग भी एक अलग कहानी बयां करता है. पश्चिमी देशों में लेमन येलो कलर को आशा का प्रतीक माना जाता है. इसका मतलब साफ है कि ट्रंप को भारत से काफी उम्मीदें होंगी.