लाइव न्यूज़ :

जयपुर में भर्ती इटली के पर्यटक को कोरोना वायरस की पुष्टि, पत्नी की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

By भाषा | Updated: March 3, 2020 22:19 IST

पर्यटक के नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया था। राजस्थान में यह अपनी तरह का पहला एवं देश में छठा मामला है। वहीं मंगलवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती इस पर्यटक की पत्नी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

Open in App
ठळक मुद्देजयपुर में भर्ती इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई जिसे पुष्टि के लिए पुणे की एनआईवी भेजा गया है।इस बीच राज्य सरकार ने राज्यभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।

जयपुर में भर्ती इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई जिसे पुष्टि के लिए पुणे की एनआईवी भेजा गया है। इस बीच राज्य सरकार ने राज्यभर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। सरकार ने ‘त्वरित प्रतिक्रिया टीमें’ बनाई हैं जो इटली के पर्यटन दल के संपर्क में आए सभी लोगों की अनिवार्य ‘स्क्रीनिंग’ करेगी। जयपुर में इटली के एक पर्यटक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पर्यटक के नमूनों को परीक्षण के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजा गया था। राजस्थान में यह अपनी तरह का पहला एवं देश में छठा मामला है। वहीं मंगलवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती इस पर्यटक की पत्नी की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि महिला में कोरोना वायरस के लक्षण विकसित होने पर नमूने लिये गये। नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर नमूने को पुष्टि के लिये पुणे की राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया है। इटली की यह दंपत्ति जयपुर के सवाईमानसिंह चिकित्सालय के पृथक वार्ड में भर्ती है। इस बीच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने कोरोना वायरस के मामले सामने आने के मद्देनजर पूरे राज्य में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही यहां के एक अस्पताल में भर्ती कोरोनो वायरस के संदिग्ध मरीज और इटली के पर्यटक से सम्पर्क में आये लोगों की ‘स्क्रीनिंग’ कराने को कहा है।

डा. शर्मा ने संदिग्ध मरीज के राजस्थान की सीमा में प्रवेश से लेकर भ्रमण किये गये विभिन्न स्थलों पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया टीम भेजकर ‘स्क्रीनिंग’ करवाने के निर्देश दिये हैं। इस पर्यटक से सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों की ‘स्क्रीनिंग’ सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इटली से 20 पर्यटकों का दल राज्य के मण्डावा, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर होते हुए जयपुर पहंचा था। यहां पहुंचने पर एक पर्यटक के बीमार होने पर उसे स्थानीय निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था एवं वहां से रैफर होने के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

मुख्यसचिव डी बी गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये हैं और त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग स्थिति से निपटने के लिये अलर्ट है और सभी तरह के उपाय किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें सवाईमान सिंह अस्पताल के तीन किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों का सर्वेक्षण करेगी। कोरोना वायरस संक्रमित इतालवी दंपत्ति सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि किसी पर्यटक के बीमार पड़ने की स्थिति में होटलों को भी स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने के लिए कहा गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने एक आदेश जारी करके राज्य में कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए समस्त मेडिकल कॉलेज स्तर पर त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन करने के निर्देश दिये हैं। इन टीमों में पीएसएम विभाग, मेडिसिन विभाग, माइक्रोबायोलोजी विभाग व पीडियाट्रिशियन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर व एपीडेमोलोजिस्ट को शामिल किया गया है।

इन टीमों द्वारा कोरोना वायरस के संदिग्ध पर्यटक के द्वारा जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, मण्डावा (झुन्झुनूं) एवं जैसलमेर में ठहरने के होटल व भ्रमण स्थलों का निरीक्षण करके निर्धारित प्रोटोकोल के अनुसार आवश्यक गतिविधियां संपादित की जायेंगी। भ्रमण क्षेत्र में आने वाले राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर सम्पर्क में आये व्यक्तियों की चिकित्सीय जांच की जायेगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोमवार रात इस बारे में आला अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस वायरस के संबंध में केन्द्र सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह अनुसरण किया जाए और किसी भी व्यक्ति में इस वायरस से संबंधित कोई लक्षण नजर आए तो उसकी पूरी ‘स्क्रीनिंग’ करवाई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि कोरोना वायरस को लेकर जनता में किसी तरह का भय नहीं हो। विभाग पूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि ‘स्क्रीनिंग’ से लेकर इलाज में भी कोई कमी नहीं आए। 

टॅग्स :कोरोना वायरसराजस्थानजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत