'इसे स्पोर्ट्स इवेंट नहीं बनाना चाहिए': अखिलेश यादव का महाकुंभ पर 11 डुबकी लगाकर यूपी सरकार पर निशाना
By रुस्तम राणा | Updated: January 26, 2025 21:16 IST2025-01-26T21:16:43+5:302025-01-26T21:16:43+5:30
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अनुसार, महाकुंभ की व्यवस्थाएँ असंतोषजनक थीं, और इस आयोजन का उपयोग नकारात्मक या विभाजनकारी राजनीति के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

'इसे स्पोर्ट्स इवेंट नहीं बनाना चाहिए': अखिलेश यादव का महाकुंभ पर 11 डुबकी लगाकर यूपी सरकार पर निशाना
Maha Kumbh 2025: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से सांसद अखिलेश यादव ने रविवार को चल रहे महाकुंभ के बीच पवित्र संगम में डुबकी लगाई। सपा प्रमुख के अनुसार, महाकुंभ की व्यवस्थाएँ असंतोषजनक थीं, और इस आयोजन का उपयोग नकारात्मक या विभाजनकारी राजनीति के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
एएनआई ने अखिलेश यादव के हवाले से कहा, "लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था के साथ यहाँ आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाईं। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है... जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई - वह दिन एक उत्सव था। आज, मुझे पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला।"
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने प्रयागराज में महाकुंभ के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। pic.twitter.com/OAC8MYV5vr
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 26, 2025
महाकुंभ के प्रबंधन पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ''मैंने देखा है कि अलग-अलग जगहों से बुजुर्ग लोग आ रहे हैं - इस तरह का प्रबंधन होना चाहिए था कि किसी को कोई परेशानी न हो।'' साथ ही, सपा प्रमुख ने जोर देकर कहा, ''सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल आयोजन नहीं बनाना चाहिए।''
#WATCH | #MahaKumbh2025, Prayagraj | Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "People come here with their personal faith. I took 11 holy dips. There is no place for divisive and negative politics... The day I took a dip at Haridwar - that day was a festival. Today, I got the… pic.twitter.com/FFlSlPbkmo
— ANI (@ANI) January 26, 2025
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने "लोगों के कल्याण के लिए प्रतिज्ञा" ली है और कहा कि "सभी को सहिष्णुता के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए"।