सार्क की पूरी क्षमता का उपयोग आतंकवाद से मुक्त माहौल में ही संभव: मोदी

By भाषा | Updated: December 9, 2020 00:13 IST2020-12-09T00:13:12+5:302020-12-09T00:13:12+5:30

It is possible to harness the full potential of SAARC in an environment free from terrorism: Modi | सार्क की पूरी क्षमता का उपयोग आतंकवाद से मुक्त माहौल में ही संभव: मोदी

सार्क की पूरी क्षमता का उपयोग आतंकवाद से मुक्त माहौल में ही संभव: मोदी

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की पूरी क्षमता का उपयोग तभी संभव है जब इस क्षेत्र में आतंकवाद और हिंसा से मुक्त माहौल हो। वहीं उनके नेपाल समकक्ष के पी ओली ने आठ देशों के इस क्षेत्रीय समूह का शिखर सम्मेलन बैठक जल्दी आयोजित करने की वकालत की।

सार्क देशों के 36वें चार्टर दिवस पर मोदी ने अपने संदेश में ‘‘आतंकवाद का समर्थन और उसे पोषित करने वाली ताकतों’’ को पराजित करने की प्रतिबद्धता जताने का भी आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सार्क की पूरी क्षमता का उपयोग तभी संभव है जब माहौल आतंकवाद और हिंसा से मुक्त होगा। 36वें सार्क चार्टर दिवस पर आईए हम सभी पुन: एक बार आतंकवाद का समर्थन और उसे पोषित करने वाली ताकतों को पराजित करने के संकल्प को दोहराएं।’’

मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत एक एकीकृत, युक्त, सुरक्षित और समृद्ध दक्षिण एशिया के लिए प्रतिबद्ध है और इस क्षेत्र के आर्थिक, प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास में निरंतर सहयोग करता रहेगा।

ओली ने अपने संदेश में कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर ठोस कार्रवाई के साथ आगे बढ़ने का समय आ गया है। इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता की जरूरत है। सार्क की रूकी हुई प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शिखर सम्मेलन की बैठक जल्द बुलाने की जरूरत है।’’

सार्क देशों में भारत और नेपाल के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और श्रीलंका शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is possible to harness the full potential of SAARC in an environment free from terrorism: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे