आरएसएस को संघ परिवार कहना सही नहीं: राहुल
By भाषा | Updated: March 25, 2021 12:41 IST2021-03-25T12:41:14+5:302021-03-25T12:41:14+5:30

आरएसएस को संघ परिवार कहना सही नहीं: राहुल
नयी दिल्ली, 25 मार्च कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को ‘संघ परिवार’ कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में नहीं हैं।’
उन्होंने कहा कि वह अब आरएसएस को कभी संघ परिवार नहीं कहेंगे।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।