राम माधव ने कहा- आतंकवाद का समर्थन करने वालों को सबक सिखाए बिना शांति लाना संभव नहीं

By भाषा | Published: August 2, 2019 06:08 AM2019-08-02T06:08:26+5:302019-08-02T06:08:48+5:30

माधव ने कहा, ‘‘जो लोग अलगाववाद, आतंकवाद का समर्थन करते हैं वे अपने बच्चों को तो पढ़ाई के लिए विदेश भेजते हैं लेकिन यहां निर्दोष बच्चों को आतंकवाद का पीड़ित बनाते हैं। सरकार ने उन नेताओं को सुधारने का जिम्मा लिया है जो इस तरह की राजनीति करते हैं।’’

It is not possible to bring peace without teaching lesson to those who support terrorism: Ram Madhav | राम माधव ने कहा- आतंकवाद का समर्थन करने वालों को सबक सिखाए बिना शांति लाना संभव नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव। (फाइल फोटो)

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्रीय दल जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और जब तक उन्हें सबक नहीं सिखाया जाता तब तक यहां शांति कायम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने अपने हितों के कारण अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद को पनपने दिया या फिर कई बार तो प्रत्यक्ष तौर पर इसका समर्थन किया।

माधव ने कहा, ‘‘कुछ ऐसे लोग हैं जो आतंकवादियों को पैसा देते हैं या कुछ ऐसे लोग हैं जो आतंकवाद की विचारधारा का समर्थन करते है। चाहे वे राजनीतिक संगठन हों या गैर राजनीतिक, चाहे हुर्रियत कांफ्रेंस हो या जमात-ए-इस्लामी या कोई व्यक्ति हो जब तक आप उन्हें सबक नहीं सिखाएंगे तब तक शांति नहीं आएगी।’’ हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया।

भाजपा सचिव यहां शहर के बाहरी क्षेत्र पम्पोर में कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित कर रहे थे। माधव ने कहा, ‘‘जो लोग अलगाववाद, आतंकवाद का समर्थन करते हैं वे अपने बच्चों को तो पढ़ाई के लिए विदेश भेजते हैं लेकिन यहां निर्दोष बच्चों को आतंकवाद का पीड़ित बनाते हैं। सरकार ने उन नेताओं को सुधारने का जिम्मा लिया है जो इस तरह की राजनीति करते हैं।’’

भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। माधव ने कहा कि भाजपा अनुच्छेद 370 के समर्थकों के साथ एक चर्चा आयोजित करेगी और सवाल पूछेगी कि क्यों बड़े उद्योग राज्य में नहीं आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि पार्टी कश्मीरी पंडितों की घाटी में सम्मानित वापसी चाहती है। 

Web Title: It is not possible to bring peace without teaching lesson to those who support terrorism: Ram Madhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे