यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं: ममता ने अपने नेताओं से कहा

By भाषा | Updated: December 19, 2020 00:56 IST2020-12-19T00:56:21+5:302020-12-19T00:56:21+5:30

It is good that rotten elements are coming out on their own: Mamta told her leaders | यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं: ममता ने अपने नेताओं से कहा

यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं: ममता ने अपने नेताओं से कहा

कोलकाता, 18 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बीच शुक्रवार रात कहा कि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं।

उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को पार्टी के लिए भार बताया।

बनर्जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने आवास पर चुनिंदा नेताओं के साथ एक आंतरिक बैठक की।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से कहा कि वे इससे चिंतित न हों क्योंकि राज्य के लोग उनके साथ हैं।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बैठक के दौरान हमारी पार्टी की सुप्रीमो ने हमें कहा कि वे नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में चिंतित न हों क्योंकि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व पार्टी छोड़ रहे हैं।’’

बैठक शाम सात बजे शुरू हुई और रात 9.30 बजे तक जारी रही।

बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is good that rotten elements are coming out on their own: Mamta told her leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे