JK: सेब से लदे करीब 10 हजार ट्रकों को रोकने और रवाना करने का मुद्दा अभी है गर्म, जानें प्रशासन ने क्या कहा

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 10, 2022 04:41 PM2022-10-10T16:41:04+5:302022-10-10T16:51:47+5:30

आपको बता दें कि नेशनल हाईवे की परिस्थितियों के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फलों से भरे 8,800 ट्रकों समेत कुल 10,000 ट्रकों को अन्त जम्मू की ओर रवाना किया गया है।

issue stopping and dispatching about 10,000 trucks laden with apples is still hot in jammu kashmir | JK: सेब से लदे करीब 10 हजार ट्रकों को रोकने और रवाना करने का मुद्दा अभी है गर्म, जानें प्रशासन ने क्या कहा

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsनेशनल हाईवे की परिस्थितियों के कारण फल से भरे करीब 8,800 ट्रकें फंसी हुई है। ऐसे में जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव ने बैठक कर इसे जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश दिया है। यही नहीं यह भी कहा गया है कि बिना वजह कोई भी गाड़ी अब यहां खड़ा नहीं हो सकता है।

जम्मू: कश्मीर के सेबों की फसल की इस बार नेशनल हाईवे की परिस्थितियों के कारण वाट लग चुकी है। हालत यह है कि सेब के व्यापारी और प्रशासन के साथ साथ यातायात पुलिस भी आमने सामने है। हजारों फंसे हुए ट्रकों को निकाला तो जा रहा है पर अभी भी यह मुद्दा गर्म है। 

पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर फलों से भरे 8,800 ट्रकों समेत कुल 10,000 ट्रक जम्मू की ओर गए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी है। 

फलों के उत्पादकों और व्यापारियों ने क्या आरोप लगाया

यातायात विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, पिछले 24 घंटों के दौरान घाटी से जम्मू की ओर जाने वाले ट्रकों में से 8800 ट्रक केंद्र शासित प्रदेश के बाहर के बाजारों में फल ले जा रहे थे। घाटी में फल उत्पादकों और व्यापारियों ने एक पखवाड़े से अधिक समय से यह आरोप लगाया है कि, उनकी उपज खड़े ट्रकों में सड़ रही है क्योंकि इन्हें जम्मू की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। 

बिना किसी देरी के राजमार्ग पर जाने का मिला आर्डर

जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव, अरुण कुमार मेहता ने रविवार को अधिकारियों की एक बैठक ली और आदेश दिया कि, राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर फंसे सभी फलों से लदे ट्रकों को बिना किसी और देरी के राजमार्ग पर जाने दिया जाए। इससे पहले खराब मौसम के कारण कई जगहों पर ट्रक रुके रहे। पिछले एक पखवाड़े के दौरान भूस्खलन और बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा।

बिना किसी वजह से गाड़ियों के रूकने पर रखी जाए नजर

दरअसल प्रदेश सरकार ने फल लदे ट्रकों के जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर फिर फंसे होने को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में फंसे हुए ट्रकों को निकालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ट्रैफिक क्लीयर कर जल्द से जल्द इसे सत्यापित करने को कहा है। यह भी कहा गया है कि यह भी सुनिश्चित करें कि बिना वजह वाहन न रोके जाएं।

हर गतिविधी पर रिपोर्ट देने को कहा गया है

फंसे वाहनों तथा उसके कारणों के बारे में प्रतिदिन रिपोर्ट देने को कहा गया है। यह भी हिदायत दी गई है कि कोई भी वाहन एक घंटे से अधिक समय तक हाईवे पर फंसा न रहे। सरकार ने कहा है कि यातायात विभाग फल उत्पादकों की मदद से ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।

लखनुपर में लगे जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई है

इससे पहले इन ट्रकों को निकालने की कवायद में जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनुपर में तीन दिनों के एतिहासिक जाम के कारण लाखों लोगों को परेशानी का सामना इसलिए करना पड़ा था क्योंकि यातायात विभाग के कुछ अतिउत्साहित अधिकारियों ने देश के अन्य हिस्सों से सड़क मार्ग से आने वाले यात्री वाहनों को भी प्रवेश देने से रोक दिया था।
 

Web Title: issue stopping and dispatching about 10,000 trucks laden with apples is still hot in jammu kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे