नरेंद्र मोदी सरकार में हुआ है 'राफेल जैसा' एक और घोटाला?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 10, 2019 09:38 AM2019-01-10T09:38:53+5:302019-01-10T09:39:46+5:30

साईंनाथ नाम का कोई है जो इस विषय का विशेषज्ञ है, जिसने एक किताब लिखा है. उन्होंने कहा है कि फसल बीमा घोटाला राफेल के जैसा एक बड़ा घोटाला है.

Is there another scam in the Narendra Modi government like Rafale Scam? | नरेंद्र मोदी सरकार में हुआ है 'राफेल जैसा' एक और घोटाला?

फाइल फोटो

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि केंद्र की फसल बीमा योजना 'उसी तरह का एक बड़ा घोटाला है जैसा राफेल लड़ाकू विमान सौदा है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्सर होने वाले विदेशी दौरों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केवल भाषणों और घोषणाओं से लोगों की मदद नहीं होगी.

उन्होंने आगामी चुनावों के लिए गठबंधन पर बातचीत पर विचार से पहले किसानों की समस्याओं को सुलझाने की मांग की. मोदी ने 2015 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की थी. उसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोग के कारण अधिसूचित फसलों में से किसी का नुकसान होने पर किसानों को बीमा कवर और वित्तीय सहयोग मुहैया कराना था.

सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान बीड़ जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि बीमा कंपनियों को किस्तों का भुगतान करने के बाद सरकार की फसल बीमा योजना का कितने लोगों को लाभ मिला?

लोगों को दो, पांच, 50, 100 रुपए का चेक मिला. मैं मन की बात नहीं करता (मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम का हवाला देते हुए) लेकिन 'जन की बात' करने में विश्वास करता हूं. उन्होंने कहा कि आरोप लगाए जा रहे हैं कि फसल बीमा योजना में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है.

हमें किससे सवाल करना चाहिए? साईंनाथ नाम का कोई है जो इस विषय का विशेषज्ञ है, जिसने एक किताब लिखा है. उन्होंने कहा है कि फसल बीमा घोटाला राफेल के जैसा एक बड़ा घोटाला है. गौरतलब है कि विपक्षी कांग्रेस राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है, लेकिन सरकार ने इससे इनकार किया है.

ठाकरे ने सरकार से ''किसी भी गठबंधन वार्ता पर विचार करने से पहले किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए'' कहा. महाराष्ट्र और केंद्र में सरकार का हिस्सा होने के बावजूद शिवसेना नियमित रूप से भाजपा पर निशाना साध रही है. इसके नेताओं ने कई बार कहा है कि वे अगला चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे.

English summary :
Shiv Sena chief Uddhav Thakre said on Wednesday that the Center's Crop Insurance Scheme is "a big scam of the same kind as the Raphael Fighter Aircraft deal." Targeting the frequent foreign visits of Prime Minister Narendra Modi, he said that only speeches and announcements will not help people.


Web Title: Is there another scam in the Narendra Modi government like Rafale Scam?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे