पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर भारत में हमले की साजिश रचने वाला आईएस आतंकी रूस में गिरफ्तार, निशाने पर थे सत्ताधारी दल के नेता

By अनिल शर्मा | Published: August 23, 2022 08:30 AM2022-08-23T08:30:37+5:302022-08-23T08:38:18+5:30

रूस की सुरक्षा एजेंसी FSB ने आतंकी का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वह भारत से बदला लेने की बात कह रहा है। उसने ये कहते सुना जा सकता है कि 'मैं वहां हमला करने वाला था। वहां पैगंबर मौहम्मद का अपमान किया गया।'

IS terrorist arrested in Russia fo plotted to attack India over Prophet remarks ruling party leaders were on target | पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर भारत में हमले की साजिश रचने वाला आईएस आतंकी रूस में गिरफ्तार, निशाने पर थे सत्ताधारी दल के नेता

पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर भारत में हमले की साजिश रचने वाला आईएस आतंकी रूस में गिरफ्तार, निशाने पर थे सत्ताधारी दल के नेता

Highlightsरूस की सुरक्षा एजेंसी ने इस्लामिक स्टेट के फिदायीन को गिरफ्तार किया हैआईएस आतंकवादी भारत में हमला करने की साजिश रच रहा था।

नई दिल्लीः रूस की सुरक्षा एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB) ने सोमवार इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। रूसी जासूसी एजेंसी ने दावा किया कि IS का यह फिदायीन भारत में विस्फोट की साजिश रच रहा था। इसके निशाने पर सत्ताधारी दल के नेता थे। वहीं भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां हिरासत में लिए गए फिदायीन द्वारा प्रदान की गई लीड को फॉलो कर रही हैं।

पूछताछ में उसने बताया कि भारत के सत्तारूढ़ हलकों के प्रतिनिधियों में से एक" को लक्षित करने की योजना बनाई थी। रूसी एजेंसी द्वारा जारी वीडियो के अनुसार, कट्टरपंथी आतंकवादी हमले के जरिए भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए भारत से बदला लेना चाहता था। 

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव, निकोलाई पेत्रुशेव ने अपने समकक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को आईएस आतंकवादी को हिरासत में लेने के बारे में जानकारी दी।  भारतीय एजेंसियों के पास उस आतंकवादी की पूरी जानकारी है। इसे एक आईएस नेता ने तुर्की में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था। एजेंसी उन लोगों का पता लगाने के लिए सुरागों का भी अनुसरण कर रही है, जो उसकी मदद कर रहे थे। 

रूसी सुरक्षा एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में फिदायीन को यह कहते सुना जा सकता है कि 'आईएस के इशारे पर पैगम्बर मोहम्मद का अपमान करने के लिए आतंकवादी हमला करने के लिए मुझे वहां (भारत) मुझे चीजें दी जानी थीं।' गौरतलब है कि 27 मई को नूपुर शर्मा ने टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। मामले के तूल पकड़ते ही उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया।

Web Title: IS terrorist arrested in Russia fo plotted to attack India over Prophet remarks ruling party leaders were on target

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे