क्या सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र घटाने की तैयारी में है मोदी सरकार, जानें सच्चाई!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 25, 2019 08:37 AM2019-09-25T08:37:35+5:302019-09-25T08:37:35+5:30

समाचार एजेंसी एएनआई के केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की आयु कम करने से जुड़ी खबरें निराधार हैं। सरकार का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

Is Modi government ready to reduce the retirement age of government employees, know the truth! | क्या सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र घटाने की तैयारी में है मोदी सरकार, जानें सच्चाई!

क्या सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र घटाने की तैयारी में है मोदी सरकार, जानें सच्चाई!

Highlightsइस संदेश के वायरल होने के बाद काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सरकारी सूत्रों ने इसे निराधार बताते हुए खारिज किया है।

क्या मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र घटाने की तैयारी कर रही है। सोशल मीडिया पर एक संदेश काफी वायरल हो रहा है। इस संदेश में लिखा है कि सरकार एक प्रपोजल तैयार कर रही है जिसमें कर्माचारी ने अगर 33 साल की सेवा पूरी कर ली हो या उसकी आयु 60 साल हो गई हो तो वो रिटायर कर दिया जाएगा। 

इस संदेश के वायरल होने के बाद काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस वायरल मैसेज में यह भी कहा गया है कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसके लिए बाकायता एक प्रस्ताव पेश किया और उसे मंजूरी दे दी गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की आयु कम करने से जुड़ी खबरें निराधार हैं। सरकार का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो 1 अप्रैल, 2020 को लागू होगी, पूरी तरह निराधार है।

Web Title: Is Modi government ready to reduce the retirement age of government employees, know the truth!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे