नीलामी के बाद शुरू हो सकता है लौह अयस्क का खनन : मुख्यमंत्री

By भाषा | Published: November 30, 2020 07:16 PM2020-11-30T19:16:48+5:302020-11-30T19:16:48+5:30

Iron ore mining may begin after auction: Chief Minister | नीलामी के बाद शुरू हो सकता है लौह अयस्क का खनन : मुख्यमंत्री

नीलामी के बाद शुरू हो सकता है लौह अयस्क का खनन : मुख्यमंत्री

पणजी, 30 नवंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि खनन के पट्टे की नीलामी के बाद प्रदेश में लौह अयस्क का खनन फिर से शुरू हो सकता है ।

सावंत ने संवाददाताओं से बातचीत में इस तरह के कदम का इन पट्टों के तहत काम करने वाले लोगों पर प्रभाव के बारे में भी चिंता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नये पट्टा धारकों को उनकी सेवायें समाप्त नहीं करनी चाहिये ।’’

मुख्यमंत्री ने हाल ही में नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों- अमित शाह एवं प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर राज्य में खनन को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर चर्चा की थी ।

उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य में 88 खनन पट्टों को रद्द किये जाने के बाद 2018 से प्रदेश में खनन बंद है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस उद्योग को दोबारा शुरू करने के लिये पट्टे की नीलामी एक समाधान हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iron ore mining may begin after auction: Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे